सिकंदरा . गरमी की आहट पाते ही प्रखंड क्षेत्र में बिजली की आंखमिचौली शुरू हो गयी है. जैसे ही गरमी ने अपने तेवर दिखाने शुरू किये विजली रानी भी लोगों को डराने लगी है. शाम होते ही बिजली की आंख मिचौली के कारण प्रखंडवासी अभी से ही परेशान होने लगे हैं. हालांकि बिजली को लेकर राज्य सरकार से लेकर जिला प्रशासन तक के पदाधिकारी बड़े-बड़े दावे करते रहे हैं. सर्दी के मौसम में हालांकि यह दावा सही साबित हो रहा था. लेकिन गरमी के शुरू होते ही सरकार व जिला प्रशासन का दावा खोखला साबित होने लगा है. शाम होते ही पावर कट हो जाना बिजली की दिनचर्या बन गयी है. वहीं देर रात तक 11-12 बजे के बाद सही बिजली वापस लौटती है. शाम होते ही बिजली कट जाने के कारण प्रखंड वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. इस संबंध में बिजली उपभोक्ता सुरेंद्र पंडित, संतोष केशरी, सोनू केशरी, नीलेश कुमार, जेपी सिंह, ब्रजेश कुमार, संतोष कुमार, संजय कुमार, गोपाल कुमार आदि ने बताया कि अभी तो गर्मी की शुरुआत ही हुई है और गरमी के शुरू होते ही बिजली की आंख मिचौली शुरू हो गयी है. शाम होते ही पावर कट जाने के कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित होने लगी है. व्यवसायियों व छात्रों पर इसका सीधा असर पड़ रहा है. उपभोक्ताओं ने जिलाधिकारी से शाम के साथ प्रखंड क्षेत्र में बिजली उपलब्ध कराने की मांग करते हुए कहा कि बिजली समस्या को लेकर उपभोक्ता आंदोलन क ा मूड बना रहे हैं. लोगों में काफी आक्रोश है और कभी भी बिजली की समस्या को लेकर लोग कभी भी सड़कों पर उतर सकते हैं.
BREAKING NEWS
बिजली की आंखमिचौली से लोग परेशान
सिकंदरा . गरमी की आहट पाते ही प्रखंड क्षेत्र में बिजली की आंखमिचौली शुरू हो गयी है. जैसे ही गरमी ने अपने तेवर दिखाने शुरू किये विजली रानी भी लोगों को डराने लगी है. शाम होते ही बिजली की आंख मिचौली के कारण प्रखंडवासी अभी से ही परेशान होने लगे हैं. हालांकि बिजली को लेकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement