गिद्धौर. साक्षरता व समावेशी शिक्षा के तहत रविवार को जिला कला जत्था की टीम द्वारा प्रखंड के सेवा गांव के विसहरी स्थान व गंगरा गांव के महावीर स्थान में नुक्कड़ नाटक व नृत्य संगीत के माध्यम से लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया. इस दौरान कला जत्था की टीम के कलाकार निक्की, शबनम व अनिता द्वारा गीता गा कर नुक्कड़ नाटक का मंचन कर ग्रामीणों के बीच शिक्षा के एक अधिकार व महत्व को समझाने का प्रयास किया गया. वहीं कार्यक्रम के दौरान साक्षरता के गिद्धौर प्रखंड समन्वयक रामनरेश यादव ने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि शिक्षा समाज निर्माण की आधारभूत संरचना है. शिक्षा के बिना कुशल जीवन शैली की कल्पना नहीं की जा सकती. ग्रामीण इलाके के लोगों में शिक्षा का अलख जगाने के लिये सरकार का शिक्षा विभाग विभिन्न आयोजनों के माध्यम से हर तबके के लोगों को शिक्षा के महत्व को समझाने की कवायद में लगी हैं ताकि विस्मृत होती जा रही शिक्षा व्यवस्था को पुन: पटरी पर लाया जा सके. इस मौके पर कला जत्था टीम के लीडर त्रिपुरारी सिंह के अलावे सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
कला जत्था जगा रहा शिक्षा का अलख
गिद्धौर. साक्षरता व समावेशी शिक्षा के तहत रविवार को जिला कला जत्था की टीम द्वारा प्रखंड के सेवा गांव के विसहरी स्थान व गंगरा गांव के महावीर स्थान में नुक्कड़ नाटक व नृत्य संगीत के माध्यम से लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया. इस दौरान कला जत्था की टीम के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement