10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुसलिम महिला के समर्थन में स्वीडन की महिलाएं एकजुट हुईं

स्टॉकहोम:स्वीडन में हिजाब पहनने के कारण हमले का शिकार हुई एक महिला के पक्ष में स्वीडन की महिलाओं ने एकजुटता दिखायी है. इस घटना पर अपना प्रतिरोध जताते हुए उन्होंने पारंपरिक मुसलिम पोशाक में अपनी तसवीरें सोशल वेबसाइटों पर पोस्ट की. प्रतिरोध की इस मुहिम में अलग-अलग विचारधारा के राजनेता और टीवी होस्ट शामिल हैं. […]

स्टॉकहोम:स्वीडन में हिजाब पहनने के कारण हमले का शिकार हुई एक महिला के पक्ष में स्वीडन की महिलाओं ने एकजुटता दिखायी है. इस घटना पर अपना प्रतिरोध जताते हुए उन्होंने पारंपरिक मुसलिम पोशाक में अपनी तसवीरें सोशल वेबसाइटों पर पोस्ट की. प्रतिरोध की इस मुहिम में अलग-अलग विचारधारा के राजनेता और टीवी होस्ट शामिल हैं.

‘हिजाब विवाद’ आंदोलनकारियों ने सरकार से गुजारिश की है कि वे मुसलिम महिलाओं की धार्मिक स्वतंत्रता सुनिश्चित करें. स्टॉकहोम के कस्बे में एक हमलावर ने गर्भवती महिला का हिजाब फाड़ा और उसका सिर एक कार पर दे मारा. हमले में घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया. पीड़ित महिला के साथी ने स्वीडिश मीडिया को बताया कि हमलावर ने महिला के लिए अपमानजनक नस्लवादी नारे भी लगाये. इस अभियान में शामिल महिलाओं ने कहा कि स्वीडन में मुसलिमों के खिलाफ पहले भी नफरत की कई घटनाएं सामने आयी हैं.

ऐसे माहौल में जरूरत है कि प्रधानमंत्री इस तरह के फासीवादी कदम के खिलाफ कठोर कदम उठायें. ये महिलाएं स्वीडन में मुसलिम महिलाओं के साथ हो रहे भेदभाव की ओर सबका ध्यान खींचना चाहती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें