वेनेजुएला:वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो अपने देश में महिलाओं के बालों की चोरी से खासे परेशान हैं और उन्होंने पुलिस को इससे निबटने के आदेश दिये हैं. कई बार बंदूक की नोंक पर बाल चुरानेवाले चोर उन्हें ऐसे सैलूनों में बेच रहे हैं, जहां उनका विग बनाने में इस्तेमाल किया जाता है. देश के दूसरे सबसे बड़े शहर माराकैबो में इस तरह के हमले बढ़ रहे हैं. राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने ऐसे लोगों को लड़कियों के बाल काटने वाला माफिया बताया है.
महिलाओं की शिकायत : कई महिलाओं ने शिकायत दर्ज करायी है कि उनसे चोटी बनाने को कहा जा रहा है ताकि चोर आसानी से उनके बालों को काट सकें .