जमुई : थाना क्षेत्र के नवीनगर बाजार निवासी कपड़ा व्यवसायी बैकुंठ वर्णवाल का रविवार को अपराधियों ने अपहरण कर लिया. उनकी पत्नी उर्मिला देवी ने बताया कि देर रात पति के मोबाइल नंबर 9939069320 से फोन आया.
उधर से आवाज आयी कि बैकुंठ मेरे कब्जे में है. अगर उनकी सलामती चाहते हो तो तीस लाख रुपया भिजवा दो.