21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवानिवृत्ति के बाद भी नहीं मिला सेवांत लाभ

प्रतिनिधि, झाझा तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई देव सुंदरी स्मारक महाविद्यालय के कई प्राध्यापकों व कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति के बाद सेवांत लाभ आज तक नहीं मिल पाया है. जिससे उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. सेवानिवृत्त कर्मियों के आश्रितों ने बताया कि सेवानिवृत्त होने के पश्चात कई वर्ष बीत गये बावजूद सेवांत […]

प्रतिनिधि, झाझा तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई देव सुंदरी स्मारक महाविद्यालय के कई प्राध्यापकों व कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति के बाद सेवांत लाभ आज तक नहीं मिल पाया है. जिससे उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. सेवानिवृत्त कर्मियों के आश्रितों ने बताया कि सेवानिवृत्त होने के पश्चात कई वर्ष बीत गये बावजूद सेवांत लाभ आज तक नहीं मिल पाया है. हमलोगों ने कई बार महाविद्यालय से लेकर विश्वविद्यालय तक का चक्कर लगा चुके हैं. लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन की उदासीनता के कारण आज तक राशि नहीं मिल पायी है. इस संबंध में सेवानिवृत्त कर्मी प्रो गणेश झा, प्रो शक्तिनाथ झा,कलावती देवी,आनंदी देवी समेत कई सेवानिवृत्त कर्मियों के आश्रितों ने बताया कि सभी आवश्यक कागजात विश्वविद्यालय में जमा किया जा चुका है फिर भी विश्वविद्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है. सेवानिवृत्त कर्मियों ने बताया कि विगत सात फरवरी को पदभार ग्रहण के दौरान कुलपति डॉ रमाशंकर दूबे ने घोषणा किया था कि कर्मियों को सेवानिवृत्ति के दिन ही सेवांत लाभ दे दिया जायेगा. पुन: उन्होंने 28 फरवरी को मारवाड़ी कॉलेज में इस घोषणा को दुहराया. उन्होंने कहा था कि कोई भी फाइल तीन दिनों तक किसी टेबुल पर नहीं रुकेगी. बावजूद इसके समस्याएं आ रही है. कहते हैं कुलपति इस संबंध में पूछे जाने पर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमाशंकर दूबे ने बताया कि मेरे पदभार ग्रहण करने के बाद जो भी कर्मी सेवानिवृत्त हो रहे हैं उन्हें तुरंत सेवांत लाभ का भुगतान किया जा रहा है. लंबित व न्यायालय के मामलों को भी निबटाने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें