10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला हेल्पलाईन के सहयोग से हुआ समझौता

जमुई. महिला हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक निभा कुमारी और काउंसलर रीता कुमारी के प्रयास से कैराकादो निवासी स्व अर्जुन रविदास के पुत्र मुकेश रविदास और उसकी पत्नी पाड़ो विशनपुर निवासी पुतुल देवी के बीच समझौता हुआ. इस बाबत जानकारी देते हुए परियोजना प्रबंधक निभा कुमारी ने बताया कि 11 नवंबर 2014 को जनता दरबार के […]

जमुई. महिला हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक निभा कुमारी और काउंसलर रीता कुमारी के प्रयास से कैराकादो निवासी स्व अर्जुन रविदास के पुत्र मुकेश रविदास और उसकी पत्नी पाड़ो विशनपुर निवासी पुतुल देवी के बीच समझौता हुआ. इस बाबत जानकारी देते हुए परियोजना प्रबंधक निभा कुमारी ने बताया कि 11 नवंबर 2014 को जनता दरबार के माध्यम से दोनों पति-पत्नी के बीच पारिवारिक कलह और अन्य मुद्दों को लेकर चले आ रहे विवाद को लेकर जनता दरबार के माध्यम से महिला हेल्पलाइन को आवेदन प्राप्त हुआ था. इसके पश्चात दोनों पक्षों को नोटिस दिया गया. वहीं लड़के को काफी समझाने-बुझाने के बाद दोनों आपसी समझौते को तैयार हुए. उन्होंने बतायी कि दोनों की शादी लगभग पांच वर्ष पूर्व हुई थी और कुछ मामलों को लेकर दोनों में काफी विवाद हो गया था. लेकिन अब उसे हम सबों के सकारात्मक प्रयास से सुलझा लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें