तेहरान : ईरान में सिटी काउंसिल के चुनाव में जीत दर्ज करने के बावजूद एक महिला को सीट देने से मना कर दिया गया. इसके पीछे की वजह जान कर आप हैरान हो जायेंगे. इस महिला को सीट सिर्फ इसलिए नहीं दी गयी, क्योंकि वह बहुत ज्यादा खूबसूरत थी.
ईरान के एक अंगरेजी अखबार के मुताबिक काजविन शहर के चुनाव में 27 साल की नीना स्याहकली मोरादी को 10 हजार वोट मिले थे और 163 उम्मीदवारों में वह 14वें स्थान पर थीं. नीना सिटी ऑफ द काउंसिल की वैकिल्पक सदस्य तो बनीं, लेकिन ऐसी स्थिति में उनसे ऊपर रैंकिंग वाला कोई सदस्य अगर अपना नाम वापस लेता तो सीट नीना को मिलनी चाहिए थी. मेयर के लिए जिसे चुना गया, उसने अपना नाम वापस ले लिया, लेकिन बावजूद इसके नीना को सीट नहीं दी गयी. नीना को अयोग्य करार दे दिया गया और खाली जगह को भरने से रोक दिया गया.
तर्क यह दिया गया