अगरतला:त्रिपुरा में गरीबी रेखा से नीचे जीवन जी रहे परिवारों की 50,000 स्कूली छात्राओं को मुफ्त में एक-एक साइकिल प्रदान की जायेगी. यह कदम बीच में ही स्कूल छोड़ देने की प्रवृत्ति को रोकने के लिए उठाया जायेगा. मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने कहा है कि बीच में ही स्कूल छोड़ने की प्रवृत्ति को रोकने के लिए राज्य सरकार ने स्कूली छात्राओं को कुछ प्रोत्साहन देने का निर्णय लिया है.
निशुल्क पाठ्य पुस्तकों की तरह मौजूदा सुविधा के अलावा गरीबी रेखा से नीचे रह रही 50,000 स्कूली छात्राओं को मुफ्त में साइकिल प्रदान की जायेगी. कक्षा 11वीं और 12वीं में पढ़ाई कर रही जिन छात्राओं के परिवार की आमदनी 1.25 लाख सालाना से कम हैं उन्हें यह लाभ दिया जायेगा. इस योजना से राज्य के खजाने पर सालाना 15 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार बढ़ेगा.