पकड़-धकड़ व पीछा करने का लगाया आरोपझाझा . बीते सात मार्च की रात्रि को पति के साथ मारपीट कर पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में पीडि़ता ने झाझा थाना में पकड़-धकड़ व पीछा करने का आरोप लगाते हुए गांव के ही एक युवक पर प्राथमिकी दर्ज करवायी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पीडि़ता चुन्नी देवी पति अजय राम साकिन चांय(मायके) ने बताया कि चांय गांव के ही महादेव यादव का पुत्र धानो यादव बीते कई दिनों से शादी करने का दबाब डाल रहा था. बीते तीन मार्च की शाम के वक्त शौच जाने के दौरान पकड़-धकड़ किया. जिसका जर्बदस्त विरोध मैंने किया था. विगत चार मार्च को मेरे पति बलियाडीह निवासी अजय राम के साथ मोबाईल पर गाली-ग्लौज किया तथा जान से मारने की धमकी भी दिया. सात मार्च को पति के आने के बाद मैंने सारी कहानी कह सुनायी. मामले को लेकर गांव में पंचायत भी किया गया. पंचायत में बात नहीं बनने के बाद मामला थाना पहुंच गया. पीडि़ता चुन्नी देवी ने बताया कि धानो यादव बार-बार शादी करने का दबाब डाल रहा था. तंग आकर मैंने थाना में आवेदन दिया है. चुन्नी देवी ने बताया कि पंचायत के दौरान ही पता चला कि गांव के ही तीन युवकों पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर पंचायत हो रही है. इसके लिए सरपंच कृष्णनंदन सिंह ने आरोपी युवक एवं मुझसे भी पंचायत के नाम पर दो-दो हजार जमा करने को कहा. मैंने पैसा भी जमा कर दिया. लेकिन कोई फैसला नहीं आया. इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष संजय झा ने आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. झाझा एसडीपीओ सियाराम गुप्ता ने बताया कि पूरा मामला संदेहास्पद है. सरपंच की भूमिका की भी जांच की जायेगी. दोषी पाये जाने वालों को बख्शा नहीं जायेगा.
BREAKING NEWS
पीडि़ता बयान से पलटी, दुष्कर्म नहीं , प्रयास करने का आरोप
पकड़-धकड़ व पीछा करने का लगाया आरोपझाझा . बीते सात मार्च की रात्रि को पति के साथ मारपीट कर पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में पीडि़ता ने झाझा थाना में पकड़-धकड़ व पीछा करने का आरोप लगाते हुए गांव के ही एक युवक पर प्राथमिकी दर्ज करवायी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पीडि़ता चुन्नी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement