Advertisement
धीमा काम करना भी एक खूबी है
दक्षा वैदकर क्या आपको भी लोग अक्सर धीमा काम करने के ताने देते हैं? अगर ऐसा है, तो टेंशन लेने की कोई बात नहीं है. आपको शायद पता नहीं कि स्लो होना कोई कमजोरी नहीं, बल्कि एक खूबी है. आप ऐसे सारे काम कर सकते हैं, जो फास्ट लोग नहीं कर सकते. उदाहरण के तौर […]
दक्षा वैदकर
क्या आपको भी लोग अक्सर धीमा काम करने के ताने देते हैं? अगर ऐसा है, तो टेंशन लेने की कोई बात नहीं है. आपको शायद पता नहीं कि स्लो होना कोई कमजोरी नहीं, बल्कि एक खूबी है. आप ऐसे सारे काम कर सकते हैं, जो फास्ट लोग नहीं कर सकते. उदाहरण के तौर पर आपकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप अपना काम परफेक्ट तरीके से पूरा करते हैं.
फास्ट काम करने वालों की तरह जल्दबाजी के चक्कर में आप कम-से-कम गड़बड़ी तो नहीं करते. उदाहरण के तौर पर आप होटल में जॉब करते हैं, जल्दबाजी के चक्कर में कम-से-कम आप किसी कस्टमर को गलत ऑर्डर तो प्लेस नहीं करते. स्लो काम करने वाले लोग इसलिए काम स्लो करते हैं, क्योंकि वे हर चीज में परफेक्शन चाहते हैं. इस तरह वे हर काम करीने से करते हैं और हर चीज देखते ही देखते बड़ी खूबसूरत बन जाती है.
एक और खासियत यह है कि धीमा काम करने वाले लोग जिंदगी के हर क्षण को एंजॉय करते हैं, क्योंकि उन्हें किसी प्रकार की कोई हड़बड़ी नहीं होती. चाहे खाना हो या घूमना, वह हर लम्हे को पूरी तरह जीते हैं. वह भी बिना किसी जल्दबादी और हड़बड़ाहट में. वे हर काम को बेहद मन लगा कर करते हैं.
ऐसे लोग एक अच्छे श्रोता भी होते हैं. अक्सर फास्ट काम करने वाले लोग हड़बड़ी में होते हैं और वे लोगों की बातों को अनसुना कर देते हैं. उन्हें बोलने का मौका नहीं देते. स्लो काम करने वाले लोग सामने वाले की बात को बड़े गौर से सुनते हैं. समझते हैं और अपनी राय देते हैं. इस तरह वे लोगों को बेहतर तरीके से समझ पाते हैं. ऐसे लोगों के विचारों में भी गहराई होती है. वे बेहद गंभीर होते हैं और बेहतरीन राय देते हैं.
वे न केवल अच्छी सलाह देते हैं, बल्कि बोलते वक्त अपने शब्दों के चयन पर भी ध्यान देते हैं. वे भले ही कुछ मिनट का समय मांग लेंगे, लेकिन कोई भी बात गुस्से में नहीं कहेंगे. वे सोच-समझकर संयत शब्दों पर अपनी बात रखेंगे. वे कोशिश करते हैं कि सामनेवाले को उनकी बात से किसी तरह की चोट भी नहीं पहुंचे और काम भी हो जाये.
बात पते की..
– अगर आप धीरे काम करते हैं, तो इस बात पर जरूर फोकस करें कि आपके काम में कभी भी, कोई भी गलती न हो. यही आपकी खूबी है.
– धीमा काम करने का मतलब आलस, काम टालने से नहीं है. अपनी गति को देखते हुए काम को जल्दी शुरू कर दें ताकि वह वक्त पर पूरा हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement