23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्ष्य निर्धारित कर अध्ययन करें विद्यार्थी

सिमडेगा : स्थानीय नगर भवन में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसपी असीम विक्रांत मिंज एवं विशिष्ट अतिथि सेंट मेरीज हाई स्कूल के प्राचार्य फादर फिलमोन एक्का व सिमडेगा कॉलेज के प्रो देवराज प्रसाद उपस्थित थे. कार्यक्रम का उदघाटन एसपी श्री मिंज ने दीप […]

सिमडेगा : स्थानीय नगर भवन में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसपी असीम विक्रांत मिंज एवं विशिष्ट अतिथि सेंट मेरीज हाई स्कूल के प्राचार्य फादर फिलमोन एक्का सिमडेगा कॉलेज के प्रो देवराज प्रसाद उपस्थित थे.

कार्यक्रम का उदघाटन एसपी श्री मिंज ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम के दौरान 50 मेधावी छात्रछात्राओं को प्रशस्ति पत्र मेडल दे कर सम्मानित किया गया. एसपी असीम विक्रांत मिंज ने कहा कि प्रभात खबर द्वारा उठाया गया यह सराहनीय कदम है. प्रभात खबर अपने गन अखबार नहीं आंदोलनको चरित्रर्थ कर रहा है.

इस अखबार में प्रत्येक क्षेत्र के खबरों को प्राथमिकता दी जाती है. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह से विद्यार्थियों को प्रोत्साहन मिलेगा. एसपी ने कहा कि जिन विद्यार्थियों ने मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है, वह आगे भी अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास करें तथा अपने भविष्य का निर्माण मेहनत लगन के साथ करें.

उन्होंने खुद अपनी मिसाल देते हुए कहा कि पढ़ाई के लिये दिल्ली मुंबई जाना जरूरी नहीं है. यहां रह कर भी आप मेहनत लगन के साथ लक्ष्य निर्धारित कर अध्ययन करेंगे, तो काफी आगे बढ़े सकते हैं. जरूरत है सिर्फ आत्म विश्वास की. इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत स्वागत गान प्रस्तुत कर माला पहना कर किया गया. स्वागत गान इंटर महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने प्रो सत्यव्रत ठाकुर संदीप नाग के नेतृत्व में प्रस्तुत किया.

स्वागत भाषण धन्यवाद ज्ञापन रविकांत साहू ने किया. कार्यक्रम का संचालन मो इलियास ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय प्रसाद, तरुण छोटू, अनूप बा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

शिक्षा के क्षेत्र में अभिभावक भी अपनी जिम्मेवारी निभायें

सिमडेगा : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान सेंट मेरीज हाई स्कूल के प्राचार्य फादर फिलमोन एक्का ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अभिभावक भी जिम्मेवारी निभायें.

बच्चे अपनी मेहनत लगन से मैट्रिक इंटर की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है, किंतु अभिभावक भी अपने बच्चों पर विशेष ध्यान दें तथा बच्चों को आगे बढ़ने में अहम भूमिका निभायें. उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि बच्चे मैट्रिक इंटर की परीक्षा में अच्छा तो करते हैं, किंतु सही गाइड लाइन नहीं मिलने के कारण वह पीछे रह जाते हैं. फादर फिलमोन ने कहा कि शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिये सभी को मिलजुल कर प्रयास करना होगा.

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह एक सराहनीय कदम है. इसके माध्यम से विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को काफी प्रेरणा मिलेगी.

लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें : प्रो देवराज

सिमडेगा : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान विशिष्ट अतिथि सिमडेगा कॉलेज के प्रो देवराज प्रसाद ने कहा कि प्रभात खबर द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम काफी महत्वपूर्ण है. इस कार्यक्रम से बच्चों को प्रोत्साहन मिलेगा. उन्होंने कहा कि बच्चे लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें. साथ ही मेहनत लगन के साथ आगे पढ़ाई करें.

उन्होंने कहा कि देश में कई लोग ऐसे हुए जिन्होंने अपने कर्मो से अपनी पहचान बनायी. इसी प्रकार आप लोग भी शिक्षा के माध्यम से अपनी पहचान बनायें. शिक्षा ही एक ऐसी चीज है जो लोगों को ऊंचाई तक पहुंचा सकती है.

जिन विद्यार्थियों ने मैट्रिक इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, वह आगे भी परिश्रम जारी रखें. प्रो देवराज प्रसाद ने कहा कि प्रभात खबर धन्यवाद का पात्र है, जिसने प्रतिभाओं को ढूंढ़ कर निकाला और उन्हें सम्मान दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें