14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रखें त्वचा का ख्याल, ऐसे छुड़ायें होली के रंग

होली रंगों का त्योहार है. त्योहार को मनाने के लिए लोग रंग में डूब जाते हैं, लेकिन उन्हें त्वचा का ख्याल नहीं रहता है. नतीजा यह होता है कि होली के बाद त्वचा में एलर्जी, खुजली, त्वचा में काला दाना होने और एग्जिमा की समस्या हो जाती है. यदि प्राकृतिक रंगों और गुलाल का प्रयोग […]

होली रंगों का त्योहार है. त्योहार को मनाने के लिए लोग रंग में डूब जाते हैं, लेकिन उन्हें त्वचा का ख्याल नहीं रहता है. नतीजा यह होता है कि होली के बाद त्वचा में एलर्जी, खुजली, त्वचा में काला दाना होने और एग्जिमा की समस्या हो जाती है. यदि प्राकृतिक रंगों और गुलाल का प्रयोग किया जाये तो इन समस्याओं से बचा जा सकता है. होली खेलते समय सावधानी बरतनी चाहिए, जिससे आपकी होली रंगीन हो जायेगी.
इसका रखें ध्यान
– प्राकृतिक रंगों का प्रयोग करें
– होली खेलने से पहले त्वचा पर तेल, कोल्ड क्रीम, मॉस्चराइजर, सनस्क्रीन लोशन, वेसलीन, दूध की छाली जैली चिकनाई युक्त पदार्थ का लेप लगा लें.
– बालों में तेल लगा लें और उसे बांध लें. नेल पॉलिस लगा लें.
– रंगों से खेलने के बाद तुरंत छुड़ा लें, रंग को ज्यादा देर तक नहीं रखें.
– नीबू के रस, दही, बेसन और माइल्ड साबुन का इस्तेमाल करें.
– त्वचा पर रंगों को रगड़े नहीं.
– केमिकल पिस, लेजर व अन्य कॉस्मेटिक प्रोसिजर का प्लान कर रहे हैं, तो होली के एक सप्ताह बाद जायें.
– रंगों से एलर्जी है, तो सावधानी बरतें.
ऐसे छुड़ायें होली के रंग
– नीबू , हल्दी और बेसन को मिक्स करके 10 से 15 मिनट छोड़ दें. रंग लगी जगहों पर इस लेप को लगायें. 10 से 15 मिनट के बाद इसे रब करके छुड़ायें. रंग छुड़ाने के बाद रोज वाटर या मॉश्चराइजर लगा लें . इससे त्वचा में जलन नहीं होगी. साथ ही यदि इंफेक्शन हुआ हो, तो उससे भी आराम मिलेगा.
– बालों के लिए विनिगर और ग्लिसरीन कों बराबर मिक्स मात्र में मिक्स कर लें. बालों में इसे लगा कर 10 से 15 मीनट तक रखें. फिर बाल धो लें. बालों से सारा कलर निकल जायेगा.
– प्याज का रस कलर को छुड़ाने में बहुत कारगर है. जहां जहां कलर लगा हो उस जगह प्याज को रस लगाकर आधा घंटा छोड़ दें. कलर छूट जायेगा.
– दांतों से कलर को साफ करने के लिए फिटकिरी हल्दी व नीबू को मिला कर दांत साफ करें, कलर तुरंत छूट जायेगा.
– नाखूनों को कलर से बचाने के लिए नाखून में ट्रांस्पेरेंट कोट व व्हाइट कोट लगायें.
– त्वचा में लगे रंग को साफ करने के लिए भी फिटकिरी व नीबू के रस को 10 से 15 मिनट छोड़ दें.
– इसके अलावा नारियल का तेल, ऑलिव ऑयल, वैसलीन से भी रंग छुड़ाया जा सकता है. इसके साथ ही बेसन का लेप भी रंग को छुड़ाने में कारगर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें