न्यूयार्क : न्यूयार्क सिटी की पब्लिक स्कूल प्रणाली ने पहली बार मुसलमानों के दो त्यौहारों पर छुट्टियां मनाने का फैसला किया है. मेयर बिल ड ब्लासियो ने बुधवार को घोषणा की कि पब्लिक स्कूल प्रणाली पहली बार अगले सितंबर में ईद उल अदहा और साथ ही ईद उल फितर पर भी बंद रहेगी.
देश की सबसे बडी स्कूल प्रणाली ने पहली बार मुसलमानों के त्यौहारों पर छुट्टियों को मान्यता दी है. इन पब्लिक स्कूलों में 11 लाख बच्चे शिक्षा पा रहे हैं.