13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रारंभिक परीक्षा को लेकर बैठक

जमुई . आगामी 15 मार्च को होने वाली बिहार लोक सेवा आयोग के निर्देशानुसार होने वाली संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सभी केंद्राधीक्षकों व अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में डीएम श्री तिवारी ने बताया कि आगामी 15 मार्च को प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई, प्लस टू उच्च […]

जमुई . आगामी 15 मार्च को होने वाली बिहार लोक सेवा आयोग के निर्देशानुसार होने वाली संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सभी केंद्राधीक्षकों व अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में डीएम श्री तिवारी ने बताया कि आगामी 15 मार्च को प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई, प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई बाजार, उच्च विद्यालय खैरा, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय खैरा, डीएवी पब्लिक स्कूल मनियड्डा, प्लस टू उच्च विद्यालय मलयपुर, परियोजना कामिनी बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय मलयपुर, सरस्वती अर्जुन एकलव्य महाविद्यालय, श्यामा प्रसाद सिंह महिला कॉलेज जमुई, राज्य संपोषित प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय जमुई व राजकीय कन्या मध्य विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. उन्होंने बताया कि इन सभी केंद्रों पर 4700 छात्रों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. आयोग के निर्देशानुसार 15 मार्च को दोपहर 12 बजे से लेकर 2 बजे तक कदाचारमुक्त एवं स्वच्छ परीक्षा का आयोजन हर हाल में किया जायेगा. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सारी तैयारी की जा रही है. इस अवसर पर डीडीसी मृत्युंजय कुमार, एडीएम चौधरी अनंत नारायण के अलावे दर्जनों केंद्राधीक्षक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें