फोटो: 3 (सड़क किनारे खड़ी वाहन)चंद्रमंडीह . चकाई-जमुई मुख्य मार्ग पर चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के बटिया जंगल स्थित पटना मोड़ पर शनिवार सुबह एक स्कार्पियो वाहन धू-धू कर जलता देखा गया. जिसे देख स्थानीय द्वारा इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. आसपास के लोगों ने बताया कि सवेरे सो कर उठने के बाद लोग नित्य क्रिया को जा रहे थे कि इसी दौरान जलता हुआ वाहन को देखा गया. लोगों ने बताया कि वाहन को चलते देख हमलोग भयभीत हो रहे थे. लेकिन हिम्मत जुटा जब करीब जा कर देखा तो कोई आदमी नजर नहीं आया. बताते चलें कि जलते वाहन को देख कर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे थे. क्षेत्र के लोग इसे नक्सली वारदात से भी जोड़ रहे थे. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया जलते हुए वाहन की संख्या जे एच 10 एन 2523 प्रतीत हो रहा था. घटना के बाबत पूछे जाने पर चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि घटना को लेकर सभी बिंदू पर छानबीन कर रही है. ट्रक पलटी कोई हताहत नहीं, शीशा टूटा चंद्रमंडीह . चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के गोपीडीह मोड़ के समीप तेज गति से आ रही एक ट्रक वाहन असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गयी. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. वहीं घटना के बाद वाहन चालक और उप चालक घटना स्थल से फरार बताया जाता है. सूचना पा कर पहंुची पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी. ट्रक संख्या बीआर 52 ए 6979 देवघर की ओर से चकाई आने के क्रम में चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के गोपीडीह मोड़ के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया़
BREAKING NEWS
धू-धू कर जला स्कारर्पियो वाहन
फोटो: 3 (सड़क किनारे खड़ी वाहन)चंद्रमंडीह . चकाई-जमुई मुख्य मार्ग पर चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के बटिया जंगल स्थित पटना मोड़ पर शनिवार सुबह एक स्कार्पियो वाहन धू-धू कर जलता देखा गया. जिसे देख स्थानीय द्वारा इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. आसपास के लोगों ने बताया कि सवेरे सो कर उठने के बाद लोग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement