21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीण परेशान

जमुई. जिले के बरहट थाना क्षेत्र के नासरीचक के ग्रामीण एक दबंग व्यक्ति द्वारा गैर मजरुआ जमीन पर निजी मकान बनाये जाने पर स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई होता नहीं देख परेशानी महसूस कर रहे हैं. ग्रामीण विष्णुदेव यादव, नीलम देवी, उपेंद्र यादव, दुखहरण यादव, वनवारी पासवान,भीखन पासवान, जयप्रकाश यादव, नंद किशोर यादव, विमल यादव, […]

जमुई. जिले के बरहट थाना क्षेत्र के नासरीचक के ग्रामीण एक दबंग व्यक्ति द्वारा गैर मजरुआ जमीन पर निजी मकान बनाये जाने पर स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई होता नहीं देख परेशानी महसूस कर रहे हैं. ग्रामीण विष्णुदेव यादव, नीलम देवी, उपेंद्र यादव, दुखहरण यादव, वनवारी पासवान,भीखन पासवान, जयप्रकाश यादव, नंद किशोर यादव, विमल यादव, छोटन यादव आदि ने बताया कि गांव स्थित खाता 168 खसरा 156 की जमीन गैर मजरुआ है. जिस पर ग्राम पंचायत द्वारा निर्णय लेकर प्राथमिक विद्यालय बनाया जाना तय किया गया है. यहां के बच्चे विद्यालय भवन नहीं रहने के कारण अन्यत्र पढ़ने को मजबूर हो रहे हैं, लेकिन दूसरे पंचायत के नूमर बखारी निवासी सुरेश यादव, दासो यादव, दारो यादव नामक व्यक्ति अपनी दबंगता दिखा कर उक्त गैरमजरुआ जमीन पर निजी मकान बना रहे हैं. जिस पर ग्रामीणों द्वारा विरोध व्यक्त किया गया है. इसे लेकर ग्रामीण अंचलाधिकारी को आवेदन देकर रोक लगाने की मांग किया था. जिस पर स्थानीय अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने के उपरांत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग किया था. उपरोक्त ग्रामीण बताते हैं कि जिलाधिकारी को आवेदन दिये सप्ताह भर से भी अधिक समय हो जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं किया गया है. जबकि दबंग लोगों द्वारा जल्दी-जल्दी निर्माण कार्य कराया जा रहा है. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से अविलंब हस्तक्षेप कर जनहित में इस पर रोक लगाने की मांग किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें