Advertisement
IB के निदेशक मिले सीएम से, कहा- नक्सल उन्मूलन में हर संभव सहयोग करेंगे
रांची : इंटेलिजेंस ब्यूरो (आइबी) के निदेशक बीडी शर्मा सोमवार को रांची पहुंचे. यहां उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास से भेंट की. सीएम से मुलाकात के बाद वह डीजीपी राजीव कुमार के साथ लातेहार के नक्सल प्रभावित इलाका सरयू गये और क्षेत्र में स्थिति की जानकारी ली. मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान आइबी निदेशक […]
रांची : इंटेलिजेंस ब्यूरो (आइबी) के निदेशक बीडी शर्मा सोमवार को रांची पहुंचे. यहां उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास से भेंट की. सीएम से मुलाकात के बाद वह डीजीपी राजीव कुमार के साथ लातेहार के नक्सल प्रभावित इलाका सरयू गये और क्षेत्र में स्थिति की जानकारी ली.
मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान आइबी निदेशक ने राज्य की विधि-व्यवस्था और नक्सली-उग्रवादी संगठनों पर चर्चा की. मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि नक्सलवाद पर नियंत्रण के लिए सुरक्षा उपायों के साथ-साथ प्रभावित इलाकों में विकास पर जोर दिया जा रहा है.
कौशल विकास योजना के तहत नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास के कार्य किये जा रहे हैं. सरकार नक्सल प्रभावित इलाकों में पक्की सड़क बनाने और बिजली की व्यवस्था करने समेत आधारभूत संरचनाओं के विकास पर काम कर रही है, ताकि ग्रामीण इलाकों में रोजगार के अवसर सृजित हो सके. आइबी निदेशक ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि नक्सलवाद के निदान के लिए वह हर संभव मदद करेंगे. इससे पहले आइबी निदेशक श्री शर्मा डीजीपी के साथ लातेहार के सरयू इलाके में गये. वहां बनाये गये सीआरपीएफ कैंप को देखा. डीजीपी राजीव कुमार ने आइबी निदेशक को सरयू विकास योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी. आइबी निदेशक और डीजीपी लातेहार भी गये. लातेहार स्थित सीआरपीएफ कैंप में उन्होंने पांच जिलों के एसपी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement