21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक से कुचल कर वृद्घ की मौत

आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जामफोटो : 7 (सड़क जामकर्ताओं को समझाते बीडीओ)प्रतिनिधि, चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के विशनपुर निवासी सत्तर वर्षीय अमीन महतो की मौत शनिवार अहले सुबह शौच जाने के क्रम में एक ट्रक वाहन के चपेट में आने से हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना में मृतक का शव क्षत-विक्षत हो गया था़ […]

आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जामफोटो : 7 (सड़क जामकर्ताओं को समझाते बीडीओ)प्रतिनिधि, चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के विशनपुर निवासी सत्तर वर्षीय अमीन महतो की मौत शनिवार अहले सुबह शौच जाने के क्रम में एक ट्रक वाहन के चपेट में आने से हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना में मृतक का शव क्षत-विक्षत हो गया था़ वही घटना के बाद ट्रक चालक वाहन ले कर भागने में सफल रहा़ घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों ने चकाई-देवघर मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर प्रशासन से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे़ इधर सड़क जाम कर दिये जाने के कारण उक्त मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया तथा जाम में सैकड़ों वाहन फंस गये़ इस की खबर पाकर बीडीओ चंदन कुमार, मुखिया शैलैंद्र पासवान, सहायक अवर निरीक्षक विद्यानंद सिंह जाम स्थल पर पहुंचे तथा सड़क जाम कर रहे परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना की राशि देने का आश्वासन देकर जाम समाप्त करवाया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेजवाया़ मौके पर मुखिया शौलैंद्र पासवान द्वारा मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्ठी योजना के तहत तीन हजार रुपया भी उपलब्ध कराया़ सड़क जाम में मृतक के पुत्र अनिल यादव, भीम यादव, प्रकाश यादव, कांग्रेस यादव, दामोदर यादव, सुधीर यादव, कालो यादव, रविंद्र मोदी, विष्णु यादव, संजय साह, इंद्रदेव साह, मनोज दास आदि शामिल था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें