हाथ में मिली गोली मामला संदेह के घेरे में
एक्सरे कराने पर 3.15 बोर का जिंदा कारतूस बायें हाथ में दिखा
औरंगाबाद . दाउदनगर थाना क्षेत्र के कर्मा कला गांव में मारपीट की घटना में जख्मी सुदामा सिंह के हाथ में जिंदा कारतूस पाये जाने का रोचक मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार, सोमवार को इस व्यक्ति के साथ मारपीट की गयी. इसके बायें हाथ में जख्म है. इलाज के लिए दाउदनगर पीएचसी लाया गया तो वहां के चिकित्सकों ने बायें हाथ के बजाय दायें हाथ का एक्सरे लिख कर बेहतर इलाज के सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया.
सदर अस्पताल के चिकित्सक ने बायें हाथ में जख्म देख कर जब बायें हाथ का एक्सरे कराया तो 315 बोर का जिंदा कारतूस बायें हाथ में पाया गया. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ सरताज अहमद का कहना है कि यह फायर जख्म नहीं लगता है. प्रथम दृष्टया मामला संदेह के घेरे में है और एक्सरे करा कर पुलिस को इसकी सूचना दे दी गयी है. जख्मी व्यक्ति का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. दूसरी ओर चिकित्सकीय सूत्रों का कहना है कि जिस तरफ गोली पायी गयी है. उस तरफ गोली लगती ही नहीं है. फिलहाल मामले का खुलासा जांच के बाद ही हो पायेगा.