10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक दर्जन नक्सली गिरफ्तार, कई हार्डकोर शामिल

मुजफ्फरपुर: नक्सलियों के विरुद्ध चलाये गये सघन अभियान में एक दर्जन नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावे आधा दर्जन से अधिक संदिग्ध को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. छापेमारी का नेतृत्व एसएसपी अभियान ब्रजेश राणा कर रहे थे. टीम में सीतामढ़ी एसपी संजीव कुमार सिंह, एसएसबी के अस्सिटेंट […]

मुजफ्फरपुर: नक्सलियों के विरुद्ध चलाये गये सघन अभियान में एक दर्जन नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावे आधा दर्जन से अधिक संदिग्ध को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. छापेमारी का नेतृत्व एसएसपी अभियान ब्रजेश राणा कर रहे थे.

टीम में सीतामढ़ी एसपी संजीव कुमार सिंह, एसएसबी के अस्सिटेंट कमांडेंट राजेश कुमार सिंह आदि अधिकारी शामिल थे. काफी संख्या में एसटीएफ, एसएसबी के जवानों के अलावा कई थानों की पुलिस को लगाया गया था. गिरफ्तार नक्सलियों में कटरा प्रखंड बेरई उत्तरी पंचायत के सरपंच लाल बाबू पासवान, बोचहां थाना क्षेत्र के चौमुख निवासी राधे श्याम पासवान का पुत्र चंदन पासवान व इंदल पासवान, सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र करचौलिया निवासी राहुल ब्रिक्स भट्टा के मालिक सुरेंद्र कुमार, तुर्की के हार्डवेयर व्यवसायी बच्चू राय के ऊपर हमला करने वाले श्याम बाबू सहनी, मनोज पटेल, विधायक रामसूरत राय के पेट्रोल पंप पर हमला करने वाला शंभू राय सहित चार लोग शामिल है. नक्सलियों के पास से लेवी की रसीद, नक्सली साहित्य सहित पंपलेट आदि सहित कई आपत्ति जनक सामान बरामद किये गये है. लेवी के उप योग में लाये जाने वाले मोबाइल व दो बाइक भी बरामद किया गया है.

सरपंच लाल बाबू के यहां बनती थी योजना
कटरा प्रखंड बेरई उत्तरी पंचायत के सरपंच लाल बाबू पासवान के यहां से नक्सली गतिविधियों का संचालन होता था. यही से लेवी मांगने व वसूली का भी काम किया जाता था. पुलिस के अनुसार बोचहां, हथौड़ी, कटरा, औराई आदि इलाकों में ईट भट्ठा मालिक, पेट्रोल पंप व्यवसायी, जन प्रतिनिधि व ठेकेदारों को फोन कर लेवी मांगी जाती थी. यही से नक्सली सदस्य बाइक पर सवार होकर उन्हें लेवी का पत्र पहुंचाते थे और उन्हें रसीद भी यही से उपलब्ध कराई जाती थी. जानकारी हो की पिछले दो साल से इन इलाकों में लगातार नक्सलियों द्वारा लेवी की मांग की जा रही थी. जिसमें कई जन प्रतिनिधि, किसान, व्यवसायी व संवेदक निशाने पर थे. लगातार थाना से लेकर एसएसपी तक लोग गुहार लगा रहे थे. जिस समय लाल बाबू के घर पुलिस पहुंची वह अपने घर में सोया था. पुलिस के जवानों ने चारों ओर से उसके घर को घेरकर नाकेबंदी कर दी. निकलने का कोई भी रास्ता नहीं बचा था, जिसके कारण लाल बाबू पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
भाष्कर व लाल बाबू का बाइक बरामद
बोचहां थाना क्षेत्र के चौमुख निवासी हार्ड कोर नक्सली राधे श्याम पासवान के घर पर छापेमारी के दौरान दो बाइक बरामद किया गया. जो बाइक हार्ड कोर नक्सली हथौड़ी थाना क्षेत्र औरामलिकाना निवासी लाल बाबू सहनी उर्फ भाष्कर व चौमुख निवासी लाल बाबू पासवान का बताया गया है. पुलिस के अनुसार इसी बाइक से पर्चा बांटने व लेवी का पत्र भेजने का काम किया जाता था. पुलिस काफी दिनों से इस बाइकनंबर की छानबीन में भी लगी हुई थी. लेकिन बाइक का नंबर लगातार बदलने के कारण पकड़ा नहीं जा पा रहा था.
ईट भट्ठा मालिक के यहां जमा होता था लेवी का पैसा
सिवाई पट्टी थाना क्षेत्र करचौलिया निवासी राहुल ब्रिक्स भट्ठा मालिक सुरेंद्र कुमार नक्सलियों का सबसे बड़ा सहयोगी है. पुलिस के अनुसार सुरेंद्र कुमार इलाके में लेवी के रूप में वसूले जा रहे राशि को अपने पास रखता था. फिर उसी के पास से राशि नक्सलियों के खाते में डाला जाता था या फिर नक्सलियों के जिम्मेवार लोगों को वह राशि पहुंचाई जाती थी. सुरेंद्र के यहां से ही नक्सली के हर गतिविधियों का संचालन होता था. ईट भट्ठा संचालन से अधिक वह नक्सली गतिविधियों में अधिक ध्यान देता था.
रेलवे ट्रैक उड़ाने में भी शामिल था शंभू
औराई विधायक राम सूरत राय के गरहां स्थित पेट्रोल पंप पर हमला बोलने में मुख्य भूमिका निभाने वाला शंभू राय 27 मार्च 2014 को मीनापुर व हथौड़ी थाना के बीच मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी रेल मार्ग पर सिलिंडर बम विस्फोट कर रेलवे ट्रैक को भी उड़ा दिया था.
11 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें सात हार्ड कोर नक्सली शामिल है. सरपंच लाल बाबू पासवान के बाथान पर ही नक्सली प्लानिंग बनाकर लेवी की मांग व वसूली करते थे. लेवी मांगने में उपयोग किया जाने वाले कई मोबाइल, सिम व बाइक भी बरामद कर लिया गया है. नक्सलियों द्वारा बताये गये ठिकाने पर छापेमारी जारी है. विधायक राम सूरत राय के पंप पर हमला करने वाले, बुधौली में सड़क निर्माण एजेंसी पर हमला कर वाहन जलाने वाले व मीनापुर के तुर्की बाजार पर 19 नवंबर 2014 को हार्डवेयर व्यवसायी के ऊपर बम से हमला करने वाले नक्सलियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. भाष्कर के दस्ते में शामिल पांच में से तीन नक्सली गिरफ्तार हो गये हैं.
रंजीत मिश्र, एसएसपी, मुजफ्फरपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें