कराची : इंटरपोल और एफबीआइ के वांछितों की सूची में शामिल एक साइबर अपराधी को आज पाकिस्तान के कराची शहर से गिरफ्तार कर लिया जो कई कंपनियों और व्यक्तियों से पांच करोड़ डालर से अधिक की धोखाधड़ी में शामिल था. पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी(एफआइए) ने आरोपी नूर अजीज उद्दीन को उसके यहां स्थित आवास से तड़के गिरफ्तार कर लिया.
साइबरक्राइम के क्षेत्रीय उप निदेशक मीर मजहर जब्बार के नेतृत्व में मारे गए छापे में अजीजुद्दीन के दो पुत्रों और उसके सहयोगी अरशद फरहान को भी गिरफ्तार कर लिया गया. एफआइए के वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि अजीजुद्दीन को बडे साइबर अपराध में उसकी भूमिकाओं को लेकर गिरफ्तार किया गया है जिसे उसने पाकिस्तान की धरती पर अंजाम दिया. अधिकारी ने कहा, ‘‘वह हमारी हिरासत में है और वह कई मामलों और कई देशों में वांछित है. एफबीआइ की वेबसाइट पर उसकी गिरफ्तारी पर इनाम भी घोषित है.’’