10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एफबीआइ का सबसे वांछित साइबर अपराधी पाकिस्तान से गिरफ्तार

कराची : इंटरपोल और एफबीआइ के वांछितों की सूची में शामिल एक साइबर अपराधी को आज पाकिस्तान के कराची शहर से गिरफ्तार कर लिया जो कई कंपनियों और व्यक्तियों से पांच करोड़ डालर से अधिक की धोखाधड़ी में शामिल था. पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी(एफआइए) ने आरोपी नूर अजीज उद्दीन को उसके यहां स्थित आवास […]

कराची : इंटरपोल और एफबीआइ के वांछितों की सूची में शामिल एक साइबर अपराधी को आज पाकिस्तान के कराची शहर से गिरफ्तार कर लिया जो कई कंपनियों और व्यक्तियों से पांच करोड़ डालर से अधिक की धोखाधड़ी में शामिल था. पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी(एफआइए) ने आरोपी नूर अजीज उद्दीन को उसके यहां स्थित आवास से तड़के गिरफ्तार कर लिया.

साइबरक्राइम के क्षेत्रीय उप निदेशक मीर मजहर जब्बार के नेतृत्व में मारे गए छापे में अजीजुद्दीन के दो पुत्रों और उसके सहयोगी अरशद फरहान को भी गिरफ्तार कर लिया गया. एफआइए के वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि अजीजुद्दीन को बडे साइबर अपराध में उसकी भूमिकाओं को लेकर गिरफ्तार किया गया है जिसे उसने पाकिस्तान की धरती पर अंजाम दिया. अधिकारी ने कहा, ‘‘वह हमारी हिरासत में है और वह कई मामलों और कई देशों में वांछित है. एफबीआइ की वेबसाइट पर उसकी गिरफ्तारी पर इनाम भी घोषित है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें