नयी दिल्ली: सरकार ने आज बताया कि देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों और संस्थाओं में 27,242 विदेशी विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं जिनमें 17,316 पुरुष है जबकि 9,926 महिलाएं हैं.
मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री शशि थरुर ने चंदन मित्र के सवालों के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भारत के शिक्षण संस्थानों में 155 देशों के छात्र अध्ययन कर रहे हैं. थरुर ने बताया कि यहां पढ़ाई कर रहे विदेशी छात्रों में.,019 अमेरिका के हैं.
इसी प्रकार अफगानिस्तान के 2,164, चीन के 951, ईरान के 2,589 तथा नेपाल के 4,779 छात्र भारतीय शिक्षण संस्थानों में अध्यनन कर रहे हैं.