फोटो,नं.- 14 से 14 जी (प्रतिक्रिया देते छात्र व रेल यात्री )झाझा. झाझा-जसीडीह मेमू ट्रेन में गुरुवार को सवार रेल यात्रियों व छात्राओं में काफी खुशी थी. कई यात्रियों ने बताया कि पूरब जाने के लिए इस समय कोई ट्रेन नहीं थी, जबकि कई यात्रियों ने कहा कि घर समय पर पहुंच जायेंगे एवं भूखे रहना नहीं पड़ेगा. कुमहेनी की मुंती मरांडी ने बताया कि इस ट्रेन के खुल जाने से हमलोगों को बहुत आराम हो गया है. समय पर घर पहुंच जाउंगी. टिटही की तालो टुडू ने बताया कि इस ट्रेन के विस्तारीकरण से जसीडीह तक जाने वाले लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. नरगंजो के छात्र शिवलाल हेंब्रम ने बताया कि अब हमलोगों को घर आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होगी. समय पर विद्यालय भी पहुंच जायेंगे तथा छुट्टी के बाद घर भी चले जायेंगे. नरगंजो निवासी छात्र राहुल कुमार काफी उत्साहित था. वो बोला कि रुपया के अभाव में पैदल ही गांव चले जाते थे. अब समय पर घर पहुंचेगे. इंटर के छात्र देवेंद्र कुमार ने बताया कि इस ट्रेन के खुल जाने से आने-जाने में सुविधा होगी ही. साथ-साथ समय की बचत भी होगी. स्टेशन पर अधिक समय बिताना नहीं पड़ेगा. डीएसएम कॉलेज के छात्र बीरबल यादव ने बताया कि अब समय पर घर पहुंच जायेंगे. बहरहाल ऐसे ही कई रेल यात्रियों ने इस ट्रेन के विस्तारीकरण पर काफी खुशी जतायी है और रेलवे बोर्ड के प्रति आभार व्यक्त किया है.
BREAKING NEWS
छात्र-छात्राओं व रेल यात्रियों में था उत्साह
फोटो,नं.- 14 से 14 जी (प्रतिक्रिया देते छात्र व रेल यात्री )झाझा. झाझा-जसीडीह मेमू ट्रेन में गुरुवार को सवार रेल यात्रियों व छात्राओं में काफी खुशी थी. कई यात्रियों ने बताया कि पूरब जाने के लिए इस समय कोई ट्रेन नहीं थी, जबकि कई यात्रियों ने कहा कि घर समय पर पहुंच जायेंगे एवं भूखे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement