10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाइजर राष्ट्रपति ने कहा, नागरिकों को ”बोको हरम” से डरने की जरुरत नहीं

नियामी : नाइजर राष्ट्रपति महमदोउ इसोउफउ ने अपने देश से अपील की है कि वह नाइजीरिया के बोको हराम से जुडे उन चरमपंथियों के खिलाफ एकजुट होकर खडे हों, जो हाल के दिनों में लगातार सीमा पार से हमले करते रहे हैं. इसोउफउ ने कल राष्ट्रीय रेडियो पर प्रसारित एक भाषण के जरिए लोगों से […]

नियामी : नाइजर राष्ट्रपति महमदोउ इसोउफउ ने अपने देश से अपील की है कि वह नाइजीरिया के बोको हराम से जुडे उन चरमपंथियों के खिलाफ एकजुट होकर खडे हों, जो हाल के दिनों में लगातार सीमा पार से हमले करते रहे हैं. इसोउफउ ने कल राष्ट्रीय रेडियो पर प्रसारित एक भाषण के जरिए लोगों से कहा कि वे आतंकियों के खिलाफ युद्धरत देश के सुरक्षाबलों का समर्थन करें.

भाषण में उन्होंने कहा, ‘हमारे देश को अंधकार में धकेलने की इच्छा रखने वाले शत्रु के आगे कमजोर पडकर हमारा देश अतीत के पन्नों में नहीं खोएगा.’ बोकोहराम की ओर से जारी हिंसा के चलते नाइजीरिया से लगने वाली सीमा के पास दिफा क्षेत्र में आपातकाल की स्थिति है. इसकी योजना आतंकियों से निपटने के लिए क्षेत्रीय बल को सैनिक उपलब्ध करवाने की भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें