10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं में हो रही अनियमितता की हो जांच

चकाई . प्रखंड क्षेत्र के सरौन पंचायत में मुखिया एवं पंचायत सेवक द्वारा ग्राम पंचायत से कराये गये विकास योजनाओं में भारी अनियमितता बरती गई है. इस मामले को गत शनिवार को आयोजित बीस सूत्री की बैठक में बीस सूत्री अध्यक्ष राजीव रंजन पांडेय द्वारा उठाया गया. बैठक के दौरान श्री पांडेय ने सदन को […]

चकाई . प्रखंड क्षेत्र के सरौन पंचायत में मुखिया एवं पंचायत सेवक द्वारा ग्राम पंचायत से कराये गये विकास योजनाओं में भारी अनियमितता बरती गई है. इस मामले को गत शनिवार को आयोजित बीस सूत्री की बैठक में बीस सूत्री अध्यक्ष राजीव रंजन पांडेय द्वारा उठाया गया. बैठक के दौरान श्री पांडेय ने सदन को जानकारी देते हुए बताया कि मुखिया इंद्रदेव राम एवं पंचायत सेवक शिवशंकर सिंह द्वारा वर्ष 2012-13 में गम्हरिया आंगनबाड़ी केंद्र बटपार पीसीसी,सड़क तथा लछुवाडीह ईट सेलिंग का कार्य प्रारंभ कराया गया था.मगर अभी तक उक्त सारी योजनाएं अधूरी पड़ी है. जबकि इन सारी योजनाओं की प्राक्कलित राशि की निकासी कर ली गई है. वही इस पर चकाई बीडीओ चंदन कुमार ने सदन को आश्वस्त करते हुए बताया कि इसकी जांच कर दोषी पाये जाने पर उक्त दोनों के विरूद्घ कड़ी कार्रवाई की जायगी. वही लछुवाडीह में ईट सेलिंग कार्य में निकासी साल भर पहले कर ली गई. लेकिन वहां के ग्रामीण को जानकारी तक नही हैं कि लछुवाडीह मे ईंट सेलिंग हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें