Advertisement
पहले उकसाया, फिर फंसाया, अब मांग रही कीमत
सीतामढ़ी : एक युवती से एक युवक विगत कई महीनों से परेशान है. युवक का नाम सत्यम कुमार बताया गया है जो नगर पंचायत डुमरा के कैलाशपुरी मोहल्ला के वार्ड नंबर-10 का रहने वाला है. युवती कहां की रहने वाली है, इसका खुलासा नहीं हो सका है. परेशान सत्यम अब एसडीओ की शरण में गया. […]
सीतामढ़ी : एक युवती से एक युवक विगत कई महीनों से परेशान है. युवक का नाम सत्यम कुमार बताया गया है जो नगर पंचायत डुमरा के कैलाशपुरी मोहल्ला के वार्ड नंबर-10 का रहने वाला है. युवती कहां की रहने वाली है, इसका खुलासा नहीं हो सका है. परेशान सत्यम अब एसडीओ की शरण में गया. सत्यम ने सदर एसडीओ संजीव कुमार को आवेदन देकर उक्त युवती की कार्यशैली से अवगत कराया है और उससे मुक्ति दिलाने का आग्रह किया है.
सदर एसडीओ श्री कुमार ने मामले को जांच के लिए सदर डीएसपी के पास भेज दिया है. अब डीएसपी की जांच में दूध का दूध व पानी का पानी हो जायेगा. डीएसपी एमएन उपाध्याय ने बताया कि मामले पर उनकी नजर नहीं पड़ी है. मामला सामने आते ही जांच शुरू की जायेगी.
एसडीओ को सौंपे आवेदन में सत्यम ने युवती को शातिर दिमाग वाला बताया है. कहा है कि इस युवती का मुख्य काम युवकों को प्रेम जाल में फंसा कर उसका आर्थिक शोषण करना है. यह युवती, शादी का झांसा देकर शादी का गलत कागज बनवा लेती है और उसके बाद ब्लैक मेल करती है.
लड़की पर प्रेम जाल में फंसाने का आरोप
लड़की ने लड़के से मांगा पांच लाख
एसडीओ ने डीएसपी को सौंपी जांच की जिम्मेवारी
मतदाता सूची में जुड़ा नाम
आवेदन में सत्यम ने लिखा है कि युवती से उसका कोई रिश्ता नहीं है. बावजूद मतदाता सूची में वह पति के रूप में उसका नाम शामिल करा ली है. युवती उसके खिलाफ डुमरा थाना में एक प्राथमिकी भी दर्ज करा दी है. प्राथमिकी में क्या लिखा हुआ है, सत्यम ने इसका उल्लेख आवेदन में कया है. खबर मिलने पर उसने 21 जनवरी 15 को एसपी से बात की और जमानत के लिए कोर्ट की शरण में गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement