17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमडीए व डिवार्मिंग के सफल संचालन के लिए जिला टास्क फोर्स की बैठक

फोटो,नं.- 8 (बैठक में भाग लेते डीएम शशिकांत तिवारी व अन्य )जमुई : जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) व डिवार्मिंग कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में डीएम ने कहा कि फाइलेरिया के इलाज के लिए नाइट ब्लड सर्वे का […]

फोटो,नं.- 8 (बैठक में भाग लेते डीएम शशिकांत तिवारी व अन्य )जमुई : जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) व डिवार्मिंग कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में डीएम ने कहा कि फाइलेरिया के इलाज के लिए नाइट ब्लड सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है और दवा की आपूर्ति बीएमएसआइसीएल के द्वारा की जायेगी. इस कार्यक्रम के तहत दो से पांच वर्ष के बच्चों को डाइ इथाइल कार्बेजाइमेटील की एक -एक, 6 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए 2-2 गोली तथा 14 वर्ष से ऊपर के बच्चों को एक साथ तीन गोली खिलायी जायेगी. उन्होंने बताया कि किसी भी गर्भवती महिला को इसकी गोली नहीं देनी है. कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए एक हैंडबिल बना कर सभी प्रखंड को उपलब्ध करवाया जायेगा तथा फाइलेरिया व डिवार्मिंग के सफल संचालन के लिए सिविल सर्जन व जिलाधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से कार्यक्रम के सभी अवयव से संबंधित आदेश निर्गत किया जायेगा. उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे प्रखंड स्तर पर बैठक कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन करना सुनिश्चित करें. बैठक में 18 से 21 फरवरी तक चलने वाले कार्यक्रम का उद्घाटन किसी जनप्रतिनिधि से करवाना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ रामप्रताप सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अंजनी कुमार सिन्हा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीएन प्रसाद, डॉ अरुण कुमार शर्मा,डॉ रमेश कुमार,डॉ विजयेंद्र सत्यार्थी, डॉ टीएन प्रसाद सहित सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें