21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंदन में पाकिस्तानी विमानों की गहन तलाशी

लंदन : पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन (पीआइए) के दो विमानों के लंदन में उतरते ही ब्रिटिश अधिकारियों ने उनकी गहन तलाशी ली. पीआइए के प्रवक्ता राणा हनीफ ने ‘डॉन’ को बताया कि सीमा शुल्क और आव्रजन विभाग के अधिकारियों के पीआइए के दो विमानों की गहन तलाशी लेना एक सामान्य जांच है. उन्होंने बताया कि लंदन […]

लंदन : पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन (पीआइए) के दो विमानों के लंदन में उतरते ही ब्रिटिश अधिकारियों ने उनकी गहन तलाशी ली. पीआइए के प्रवक्ता राणा हनीफ ने ‘डॉन’ को बताया कि सीमा शुल्क और आव्रजन विभाग के अधिकारियों के पीआइए के दो विमानों की गहन तलाशी लेना एक सामान्य जांच है. उन्होंने बताया कि लंदन में उतरते ही इस्लामाबद से उडान भरने वाले पीके 785 और कराची से उडान भरने वाले पीके 787 के यात्रियों और विमानकर्मियों और उनके सामानों की गहन तलाशी ली गई.

उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने एक घंटे तक चली तलाशी में विमान के उपकरणों की भी जांच पडताल की. उन्होंने बताया कि ब्रिटिश अधिकारी किसी विशेष व्यक्ति या वस्तु की तलाश में थे, लेकिन उन्होंने उसका खुलासा करने से मना कर दिया.

हनीफ ने बताया यह सामान्य तलाशी थी. यात्रियों के उनकी सुरक्षा जांच से गुजरने के बावजूद उन्होंने उन सभी चीजों की जांच पडताल की जो वे चाहते थे. उन्होंने यात्रियों को विमान से उतरने को कहा. जब उन्हें कुछ नहीं मिला तब उन्होंने यात्रियों को चढने और विमान को रवाना होने की अनुमति दी. उन्होंने बताया कि इसी प्रकार की घटना एक महीने पहले भी हुई थी. एक अन्य घटना में इटली में पीआइए की एक एयरहॉस्टस को गिरफ्तार किया गया था. उसके पास से मिलान हवाई अड्डे पर कथित तौर पर मादक पदार्थ बरामद किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें