जलगांव :महाराष्ट्र में एक बालिका विद्यालय में 70 छात्रओं को फूड पायजनिंग की शिकायत पर अस्पताल में भरती कराया गया है. अधिकारियों के अनुसार बुलधाना जिले के शेगांव स्थित स्कूल में छात्रओं को रविवार रात भोजन दिया गया था.
12 से 15 साल की इन छात्रओं ने सोमवार को पेट दर्द व उल्टी की शिकायत की. इन्हें शेगांव के सरकारी अस्पताल में भरती कराया गया. करीब 40 छात्रओं को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. एक छात्र की हालत खराब बतायी गयी है. उसे अकोला के अस्पताल में भरती कराया गया है. लड़कियों के बीमार होने का सही कारण अभी पता नहीं लगा है.