गोगरी (खगड़िया): थाना क्षेत्र के गोरैया बथान गांव में डायन बता कर एक महिला की दिनदहाड़े कुदाल से काट कर हत्या कर दी गयी. मृतक महिला गोरैयाबथान निवासी मो अजीम की 55 वषीर्य पत्नी हसीना खातून है. घटना गुरुवार के दोपहर बाद की बतायी जाती है.
अचानक आकर किया हमला : मृतक महिला अपने घर के पास ही बिछावन सिल रही थी तभी गांव के ही मो जुनैद व उसके परिजन व साथी अचानक आ गये व महिला पर हमला कर दिया. जम कर पिटाई करने के साथ कुदाल से उसके सिर व चेहरे पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. वहीं बचाने का प्रयास करनेवाले उनके परिजनों के साथ भी मारपीट की गयी. शोर सुन कर जबतक आसपास के लोग वहां पहुचे तब तक हत्यारे भाग चुके थे.
पूर्व से चल रहा था विवाद : घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दुर्गेश राम, एसआइ संतोष कुमार, माधव कुमार पुलिस बलों के साथ पहुंचे व शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेजा.
पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. इस मामले में मृतक के पति के बयान पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज किये गये प्राथमिकी में मो जुनैद, कासी, आरिफ सहित सात लोगों को नामजद किया गया जिसमें पूर्व से चल रहे विवाद व डायन कह कर प्रताड़ित करने की बात कही गयी है.
पहले भी टूटा था पांव
थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इधर मृतका के पति ने बताया कि बीते वर्ष भी उनकी पत्नी के साथ इन्हीं लोगों ने डायन का आरोप लगाते हुए मारपीट की थी. इसमें उसका पांव टूट गया था. पांव में स्टील भी लगाया गया था. उस समय पुलिस ने काई कार्रवाई नहीं की, जिस कारण अब यह घटना हुई है.