महंगाई के इस जमाने में एक रुपये की क्या औकात! पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आये दिन होनेवाली एक रुपये की घट-बढ़ की हम शायद ही परवाह करते हैं. माना कि बूंद-बूंद से समुद्र भरता है, लेकिन एक रुपया तो इस बूंद से भी सस्ता लगता है. बहरहाल, इस जमाने में लोग जहां लाखों, करोड़ों की बातें करते हैं, ऐसे में एक रुपये को पूछनेवाला भी कोई है क्या? यकीनन. आज भी एक रुपये में कई चीजें मिलती हैं.
सेंट्रल डेस्क
बचपन से हम अपने बुजुर्गो से सुनते आये हैं कि पुराने दिनों में चीजें कितनी सस्ती होती थीं. एक रुपया में सेर भर चावल, घी, शक्कर आदि क्या नहीं आ जाता था! तब एक रुपया में 16 आने हुआ करते थे और एक आना में भी कई चीजें मिल जाती थीं. यह सोच कर भी मन अचंभित हो जाता है कि तब का एक रुपया भी इतना महत्वपूर्ण होता था. एक प्याली चाय, अखबार और पेन-पेंसिल तो हाल तक एक रुपया में मिल जाते थे. लेकिन, वर्ष 2015 में आप एक रुपया से बहुत-सी चीजें खरीद सकते हैं.
कॉफी का मजा : कॉफी पाउडर का छोटा पाउच, जिससे एक मग कॉफी तैयार हो जायेगी. दिन भर की थकान के बाद यह आपके दिल-ओ-दिमाग को तरोताजा कर देगी.
भेजें किताब : 100 ग्राम से कम की किताब को बुक पोस्ट से देश में कहीं भी भेज सकते हैं. एक रुपया में जवाबी पोस्टकार्ड भी भेज सकते हैं.
कुछ मीठा हो जाये : कई कैंडीज आज भी एक रुपया में मिलती हैं. गले की खिच-खिच दूर करनेवाली विक्स की गोली की हो या कैडबरी एक्लेयर्स, नामी-गिरामी कंपनियां भी आपके एक रुपया से अपना गल्ला भर लेना चाहती हैं.
अपनों से जुड़ें : आज के सूचना और तकनीक के जमाने में अगर आपके मोबाइल फोन में एक रुपया का टॉकटाइम है, तो आप उसका इस्तेमाल मीलों दूर बैठे किसी व्यक्ति से बात करने या संदेश भेजने में कर सकते हैं.
बटन और हुक : ऐसे तो बटन और हुक बड़ी मामूली चीज हैं, लेकिन जब टूट जाते हैं, तो इनका महत्व समझ में आता है. इस महत्वपूर्ण चीज के लिए एक रुपया ही काफी है.
बाल बनें रेशमी : परचून की दुकान पर टंगी शैंपू के सैशे की लंबी लड़ियों में से एक को आज भी आप एक रुपया में खरीद सकते हैं. बालों को सुंदर, मुलायम और घना बनाने में एक रुपया के योगदान को कम करके हरगिज मत आंकिए.
तेल मालिश : ठंडी तासीरवाला खुशबूदार तेल का पाउच भी एक रुपया में उपलब्ध है. दिन भर की थकान के बाद यह ठंडा तेल सिर पर लगा कर आप टेंशन से छुटकारा पा सकते हैं.
बड़े काम की पिन : बात चाहे सेफ्टी पिन की हो या पेपर पिन की, इनकी जरूरत हमें अमूमन हर रोज पड़ती है. जरूरत के समय इसके लिए किसी के सामने हाथ पसारने से अच्छा है कि एक रुपया में एक पैकेट खरीदें और अपने साथ रख लें.
कपड़ों की साफ-सफाई : कपड़े पहनेंगे, तो वे गंदे होंगे ही. एक रुपया का वाशिंग पाउडर खरीदिये और कपड़ों को कर लें चकाचक. वाशिंग पाउडर का पाउच हर दुकान पर मिल जायेगा.
फोटोकॉपी : क्लास गोल करके फिल्म देखने चले गये, तो टेंशन न लें. दोस्त के नोट्स के एक पóो की फोटोकॉपी भी एक रुपया में ही हो जायेगी.
चटपटा स्वाद : खाने का स्वाद मसाले से बढ़ जाता है. एक रुपया में आप हरी मिर्च से लेकर धनिया पत्ती, करी पत्ते, तेजपत्ते और नींबू तक खरीद सकते हैं. हां, बाजार में इनकी उपलब्धता की शर्ते लागू हैं.
सिरदर्द से राहत : काम के दबाव से जब भेजा फ्राई हो गया हो और सिर दर्द से फट रहा हो, तो इससे राहत दिलानेवाली गोली भी एक रुपये में आ जायेगी.
एक चुटकी सिंदूर: ‘एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू!’ यह फिल्मी डायलॉग बड़ा मशहूर हुआ था. वाकई, सुहागन के सिर के ताज बिंदी और सिंदूर एक रुपया में आ तो जाते हैं, लेकिन ये हैं बड़े अनमोल.
ताजा सांसों के लिए : सांसों की बदबू दोस्तों के बीच या किसी महफिल में आपकी किरकिरी करा सकती है. इससे बचने के लिए बाजार में मीठी सौंफ, इलायची के दाने, माउथफ्रेशनर वगैरह के पाउच एक रुपया में उपलब्ध हैं.
छुट्टे रख लो : फर्ज कीजिए कि किराया हुआ नौ रुपये और आपने ऑटोवाले को 10 का नोट पकड़ाया. वह आपका एक रुपया लौटाने के लिए अपना गल्ला खंगालेगा, फिर रोनी शक्ल बना कर कहेगा कि ‘सर छुट्टे नहीं हैं’. ऐसे में जब आप उससे ‘छुट्टे रख लो’ कहेंगे, तो यकीन मानिए, दोनों को अच्छा लगेगा.