पहली बार 1977 में निर्दलीय चुनाव जीते थे.तीन बार भाजपा के टिकट पर चुनाव जीते थे.जमुई/ चकाईचकाई के पूर्व विधायक व भाजपा के वरीय नेता 70 वर्षीय फाल्गुनी प्रसाद यादव का निधन बुधवार देर शाम हो गया. पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चकाई में अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें इलाज के लिए सड़क मार्ग से पटना ले जाया जा रहा था. इसी दौरान जमुई महादेव सिमेरिया के समीप उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने लगी तभी उन्हें वापस जमुई लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वे चार बार चकाई के विधायक रहे थे. सन 1965 से जनसंघ से अपनी राजनैतिक यात्रा का शुभारंभ करनेवाले श्री यादव पहली बार सन 1977 में निर्दलीय चुनाव जीते थे. इसके बाद सन 1980, 1995, 2005 में भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर चुनाव जीता था. मृदुभाषी व सरल स्वभाव के रहने के कारण क्षेत्र के लोगों में काफी लोकप्रिय थे. संगठन व भाजपा में अच्छी पकड़ रहने के कारण भाजपा के शीर्ष के नेता अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी,कैलाशपति मिश्र जैसे नेताओं के साथ इनका काफी अच्छा संबंध था. उनके निधन का समाचार मिलते ही जिले के भाजपाइयों में शोक की लहर दौड़ गयी है.
BREAKING NEWS
चार बार विधायक रहे फाल्गुनी प्रसाद यादव की मौत
पहली बार 1977 में निर्दलीय चुनाव जीते थे.तीन बार भाजपा के टिकट पर चुनाव जीते थे.जमुई/ चकाईचकाई के पूर्व विधायक व भाजपा के वरीय नेता 70 वर्षीय फाल्गुनी प्रसाद यादव का निधन बुधवार देर शाम हो गया. पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चकाई में अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें इलाज के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement