फोटो,नं.-1 पुलिस की गिरफ्त में आरोपी युवक.प्रतिनिधि, चकाई दिल्ली के व्यवसायी के घर लाखों रुपये की चोरी कर भागे आरोपी युवक को दिल्ली पुलिस की टीम ने बुधवार देर संध्या थाना क्षेत्र के कौरेया गांव से गिरफ्तार कर अपने साथ दिल्ली ले गयी. इस संबंध में चकाई थाना परिसर में दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाना निरीक्षक विपिन शर्मा ने बताया कि चकाई थाना के गजही पंचायत अंतर्गत कौरेया गांव निवासी बाड़ु यादव के पुत्र कार्तिक यादव दिल्ली के ताला व्यवसायी शाशि मोहन गर्ग के यहां विगत पांच साल से नौकरी कर रहा था. इस दौरान वह गर्ग परिवार से इतना घुल मिल गया था कि मालिक ने उसे पूरे घर की देखभाल की जिम्मेवारी सौंप दी थी. वहीं बीते 10 जनवरी को जब गर्ग परिवार के सभी सदस्य किसी जरुरी कार्य से घर से बाहर गये हुए थे तभी मौका देख कर कार्तिक ने आलमारी में रखा कीमती जेवर सहित 25 लाख रुपया लेकर फरार हो गया तथा भाग कर अपने घर चकाई आ आया. घटना के संबंध में व्यवसायी शशिमोहन र्गग द्वारा न्यू फ्रेंड्स थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसमें कार्तिक को चोरी का अभियुक्त बनाया गया. जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी कार्तिक यादव को चकाई थाना पुलिस के सहयोग से उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने उसके पास से दो लाख 67 हजार रुपया नगद तथा कई जेवरात भी बरामद किया है. छापेमारी अभियान में एएसआई शिवराज सिंह, देवेंद्र सिंह के अलावे चकाई थाना पुलिस के जवान शामिल थे.
BREAKING NEWS
दिल्ली से चोरी कर भागा युवक चकाई में धराया
फोटो,नं.-1 पुलिस की गिरफ्त में आरोपी युवक.प्रतिनिधि, चकाई दिल्ली के व्यवसायी के घर लाखों रुपये की चोरी कर भागे आरोपी युवक को दिल्ली पुलिस की टीम ने बुधवार देर संध्या थाना क्षेत्र के कौरेया गांव से गिरफ्तार कर अपने साथ दिल्ली ले गयी. इस संबंध में चकाई थाना परिसर में दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement