खलारी : एनके एरिया की रोहिणी परियोजना के केडी ओल्ड साइडिंग में डंपर चलाने वाले चालकों को उप चालकों ने बुधवार को काम नहीं किया. वे फार्म बी में नाम चढ़ाने व सीसीएल के रजिस्टर में प्रतिदिन इंट्री कराने की मांग कर रहे थे.
आंदोलन के कारण केडी ओल्ड साइडिंग की कोयला ढुलाई आठ घंटे तक बाधित रही. परियोजना पदाधिकारी पीसी राय द्वारा जीएम से वार्ता कराने का आश्वासन देने के बाद शाम पांच बजे से ढुलाई चालू हुई. चालकों व उप चालकों ने चेतावनी दी है कि शीघ्र समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे पुन: कोयला ढुलाई को बंद करा देंगे.