21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओवर लोडेड पत्थर लदा हाइवा चकाई पुलिस ने छोड़ा

फोटो : 6(जब्त हाईवा के साथ पुलिस)प्रतिनिधि, चकाई चकाई गिरीडीह मुख्यमार्ग पर चिलखारी गांव के समीप से स्थानीय पुलिस द्वारा शनिवार संध्या में जब्त किये ओवर लोडेड बोल्डर से लदा एक हाइवा को देर रात्रि ही छोड़ दिये जाने की सूचना मिली है. मिली जानकारी के अनुसार पत्थर लदा हाइवा न जेएच 17 ई 9207 […]

फोटो : 6(जब्त हाईवा के साथ पुलिस)प्रतिनिधि, चकाई चकाई गिरीडीह मुख्यमार्ग पर चिलखारी गांव के समीप से स्थानीय पुलिस द्वारा शनिवार संध्या में जब्त किये ओवर लोडेड बोल्डर से लदा एक हाइवा को देर रात्रि ही छोड़ दिये जाने की सूचना मिली है. मिली जानकारी के अनुसार पत्थर लदा हाइवा न जेएच 17 ई 9207 बेंगाबाद के ओरकट्टा से पत्थर लेकर जा रहा था. इसी दौरान गश्त कर रही चकाई पुलिस ने उसे रोक लिया तथा ट्रक को वहीं खड़ा कर चालक को अपने साथ थाना ले आया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त वाहन को ओवर लोडिंग होने के कारण रोका गया था. जिसे देर रात्रि में ही छोड़ दिया गया. साथ ही चालक को भी छोड़ दिया गया. ट्रक झारखंड के डोमचांच निवासी विशुन यादव का बताया जाता है. इधर सूत्रों की माने तो बिना प्राथमिकी व दंड शुल्क लिये ट्रक को छोड़ा गया है. हालांकि इस बाबत पूछे जाने पर चकाई पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार कुछ भी बताने से इंकार किया. बताते चलें कि झारखंड सीमा में चल रहे कई क्रेशर पर पत्थर पहंुचाने के लिए दर्जनों वाहन प्रतिदिन क्षमता से अधिक भार लेकर चलती है. जिससे सड़क जर्जर होता रहता है. ओवरलोडेड वाहन से सड़क की हो रही दुर्दशा पर सरकार के सख्त निर्देश के बाबजूद भी पुलिस इस मामले में मूकदर्शक बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें