धावाटांड ने बटिया को 34 रनों से किया पराजितफोटो: 9 (विजेता टीम को ट्रॅाफी देते मुखिया व अन्य)चकाई . प्रखंड के चंद्रमंडीह पंचायत अंर्तगत बासुकीटांड खेल मैदान पर खेले जा रहे डायमंड कप क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बटिया एवं धावाटांड के बीच खेला गया. जिसमें धावाटांड़ की टीम ने बटिया टीम को 34 रनों से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमा लिया. टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए धावाटांड की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाया. जिसमें रंजीत कुमार ने 34 गेंदो पर 56 रनों की बेहतरीन पारी खेली. जबाबी पारी खेलते हुए बटिया की टीम 9 विकेट पर 120 रन बना कर ही ऑल आउट हो गयी. मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए धावाटांड के रंजीत तुमार को मैन ऑफ द मैच तथा मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया. विजेता टीम को मुखिया धनराज ठाकुर एवं उप विजेता टीम को पंचायत समिति सदस्य ब्रहम्देव पासवान ने ट्रॉफी दे कर सम्मानित किया.मैच में अंपायर की भूमिका राजीव पासवान तथा केदार राम ने निभायी. आंखों देखी हाल अशोक यादव,देवेंद्र दास तथा राकेश हाजरा सुना रहे थे. जबकि स्कोरिंग गौतम पासवान ने की. प्रतियोगता के आयोजक पप्पू पासवान,उपेंद्र पासवान तथा मुकेश राम ने बताया की ग्रामीण स्तर के खिलाडि़यों की प्रतिभा को निखारने के लिए यह प्रखंडस्तरीय आयोजन किया गया था. जिसमें कुल 16 टीमों ने भाग लिया. मौके पर राजू पोद्यार,बिरेंद्र वर्मा,विजय साह,संदीप राम,पलटु पासवान,योगेंद्र वर्मा सहित सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
डायमंड कप फाइनल मुकाबला में धावाटाड़ की टीम विजयी
धावाटांड ने बटिया को 34 रनों से किया पराजितफोटो: 9 (विजेता टीम को ट्रॅाफी देते मुखिया व अन्य)चकाई . प्रखंड के चंद्रमंडीह पंचायत अंर्तगत बासुकीटांड खेल मैदान पर खेले जा रहे डायमंड कप क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बटिया एवं धावाटांड के बीच खेला गया. जिसमें धावाटांड़ की टीम ने बटिया टीम को 34 रनों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement