लंदन : भारत में जन्मीं वैज्ञानिक सुनेत्र गुप्ता की तसवीर को मैडम क्यूरी जैसी महिला वैज्ञानिकों की तसवीरों के साथ प्रतिष्ठित रॉयल सोसायटी में आयोजित होनेवाली अपनी तरह की पहली प्रदर्शनी में शामिल किया जायेगा. कोलकाता में जन्मीं गुप्ता फिलहाल ऑक्सफोर्ड विवि में प्रोफेसर हैं. वह वुमन इन साइंस पोट्रेट एग्जिविशन के विशिष्ट समूह का हिस्सा हैं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस शो में मेरी तसवीर शामिल होना गौरव की बात है.
कौन हैं सुनेत्र : सुनेत्र मुख्य रूप से संक्रामक बीमारियों के क्षेत्र में काम करती हैं. उनकी दिलचस्पी का मुख्य विषय पैथोजेन में विविधता का क्रमिक विकास है, जो विशेष रूप से मलेरिया, एन्फ्लूएंजा और बैक्टीरियल मेनिनजाइटिस फैलानेवाले जीवाणु हैं. उन्होंने विज्ञान के साथ–साथ लेखन का भी काम किया है. उन्होंन पांच मशहूर उपन्यास लिखे हैं. उन्होंने अपना पहला उपन्यास बंगाली में लिखा था. उनका पांचवां उपन्यास, सो गुड इन ब्लैक 2009 में प्रकाशित हुआ था.