फोटो: 8 (आदिवासियों ने निकाली रैली)प्रतिनिधि, चकाईअसम राज्य में पिछले दिनों बोडो उग्रवादियों लारा आदिवासियों की निर्मम हत्या किये जाने से मर्माहत आदिवासी शिक्षित बेरोजगार युवा संघ के बैनर तले रविवार को चकाई बाजार में एक विरोध रैली निकाली. रैली चकाई बाजार, थाना, जयप्रकाश चौक होते हुये चकाई मोड़ पहंुच कर एक सभा में तब्दील हो गयी. मौके पर सभा को संबोधित करते हुए आदिवासी संघ के युवा नेता जीतलाल हांसदा ने इस नरसंहार के लिये असम सरकार को दोषी ठहराते हुए केंद्र सरकार से अविलंब हस्तक्षेप कर इस पर कार्रवाई करने की मांग किया. इसके अलावे वहां रह रहे आदिवासियों समाज के लोगों को पूर्ण सुरक्षा देने, असम के शिविर में रह रहे विस्थापित लोगों को भोजन, कपड़ा तथा अलाव की व्यवस्था केंद्र व राज्य सरकार सुनिश्चित करवाने की भी मांग किया. इससे पूर्व रैली में शामिल सैकड़ों आदिवासी पुरूष – महिला ने असम सरकार मुर्दाबाद, बोडो लिबरेशन फ्रंट हाय हाय, आदिवासियों की हत्या बंद करो आदि के नारे लगाते देखे गये. रैली की समाप्ति के बाद सात सूत्री मांग पत्र प्रधानमंत्री, मानवाधिकार आयोग, अनुसूचित जनजाति आयोग, बिहार राज्यपाल , मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, बीडीओ को दिया गया. इस दौरान सुखदेव हांसदा, विशुनदेव मुर्मू, अरूण टुड्डु, मोतीलाल हांसदा, भुनेश्वर किस्कू आदि ने भी अपने-अपने बातों को रखा.मौके पर काफी संख्या में संघ के सदस्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
असम की घटना से आक्रोशित आदिवासियों ने निकाली रैली
फोटो: 8 (आदिवासियों ने निकाली रैली)प्रतिनिधि, चकाईअसम राज्य में पिछले दिनों बोडो उग्रवादियों लारा आदिवासियों की निर्मम हत्या किये जाने से मर्माहत आदिवासी शिक्षित बेरोजगार युवा संघ के बैनर तले रविवार को चकाई बाजार में एक विरोध रैली निकाली. रैली चकाई बाजार, थाना, जयप्रकाश चौक होते हुये चकाई मोड़ पहंुच कर एक सभा में तब्दील […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement