1. तांबे के बरतनों को साफ करने के लिए स्क्रब में थोड़ा-सा टमेटो केचप लगा कर बरतन पर रगड़ें. एक मिनट के लिए केचप को यूं ही लगा रहने दें. इसके बाद पानी से धो दें. तांबे के बरतन चमक उठेंगे.
2. इसी तरह एल्यूमीनियम के बरतनों को साफ करने के लिए गरम पानी में सेब के छिलके डालें और इसी पानी में बरतनों को भिगो दें. कुछ देर भीगा रहने के बाद बरतन धों लें, वे बिल्कुल साफ हो जायेंगे.
3. पीतल और कांसे के बरतन को साफ करने के लिए कटे हुए आधे नींबू पर नमक छिड.क कर बरतनों पर रगड़ें. इससे जंग लगी वस्तुओं को भी साफ किया जा सकता है.
4. बच्चों के खिलौने साफ करने के लिए खानेवाले सोडे को पानी में मिला कर इस्तेमाल करें. इसके बाद खिलौनों को सादे पानी से धो दें.
5. सफेद सिरके में टिशू पेपर या सूती कपडे. के टुकडे. को भिगो कर नल की टोटी के चारों ओर लपेट दें. आधे घंटे बाद पेपर और पट्टी हटा दें. टोटी बिल्कुल साफ हो जायेगी.
6. फर्नीचर के पायों पर लगे दाग-धब्बों को छुड़ाने के लिए टूथपेस्ट का प्रयोग करें. नरम, मुलायम कपडे. से दाग वाले स्थान पर टूथपेस्ट फैलाएं और हल्के हाथों से घिसें. दाग साफ हो जायेंगे.