रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्रियों से अलग-अलग मुलाकात कर सरकार चलाने में सहयोग करने की अपील की. सीएम ने देर शाम अरगोड़ा में बाबूलाल मरांडी से उनके आवास पर मुलाकात की.
श्री मरांडी के साथ करीब 15 मिनट तक बातचीत चली. कहा जा रहा है कि विधानसभा अध्यक्ष के लिए दिनेश उरांव के नाम पर सहमति बनाने की बात भी हुई. वहीं सरकार में शामिल होने के मुद्दे पर श्री मरांडी ने अपने पूर्व के स्टैंड पर ही रहने की बात कही है.
शिबू सोरेन से मिले
श्री दास इसके बाद मोरहाबादी स्थित शिबू सोरेन के आवास पहुंचे. उन्होंने शिबू सोरेन से आशीर्वाद मांगा. श्री सोरेन ने उन्हें राज्य में विकास की गति को आगे बढ़ाने तथा राज्य के आदिवासी, दलित व पिछड़ों के हित में काम करने की सलाह दी.
हेमंत सोरेन से मिले
श्री दास शाम 7.30 बजे कांके रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पहुंचे. दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई. बताया गया कि विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव के नाम पर श्री दास ने सहमति बनाने की कोशिश की. जिस पर श्री सोरेन ने पार्टी से बात कर ही आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया.
सशक्त विपक्ष की भूमिका निभायेंगे : हेमंत
हेमंन सोरेन ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री रघुवर दास को शुभकामनाएं दी है. राज्य के विकास और जनहित में वह सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. सरकार अच्छा करेगी, तो सहयोग करेंगे, गलत करेगी , तो कड़ा प्रतिरोध भी करेंगे. मजबूती के साथ एक सशक्त विपक्ष के रूप में वह राज्य के प्रहरी की भूमिका निभायेंगे.
राज्य चलाने में विपक्ष की महत्वपूर्ण भूमिका : सीएम
मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए श्री दास ने कहा कि हेमंत सोरेन उनके छोटे भाई जैसे हैं.वह नेता प्रतिपक्ष भी हैं. राज्य को चलाने में विपक्ष की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. गुरुजी से भी मुलाकात की. वह आंदोलनकारी रहे हैं. उनसे राज्य के विकास के मुद्दे पर सलाह भी लिया. वह चाहते हैं कि राज्य के विकास में विपक्ष की सशक्त भूमिका हो. वह विपक्ष से भी हमेशा सहयोग और सलाह लेते रहेंगे. उन्होंने कहा कि वह तीनों पूर्व मुख्यमंत्रियों को नये वर्ष की शुभकामनाएं देने उनके आवास गये थे.