किऊल नहर को पहाड़ के ऊंचाई की ओर मोड़ दिया गया थामिरचा पाठकचक से आगे नहीं बढ़ पाता है नहर का पानी फोटो 5 (निरीक्षण करते अधिकारी व अन्य) प्रतिनिधि, सिकंदरा स्थानीय सांसद चिराग पासवान के निर्देशानुसार सिंचाई प्रमंडल सिकंदरा के कार्यपालक अभियंता बीके चौधरी ने अभियंताओं के दल के साथ शुक्रवार को अपर किऊल जलाशय का निरीक्षण किया. इस दौरान ग्रामीणों ने पदाधिकारियों को बताया कि खुदाई के समय ही अपर किऊल नहर को पाठकचक के निकट से सीधे न ले जाकर पहाड़ के ऊंचाई की ओर मोड़ दिया गया था. जिसके कारण नहर का पानी मिरचा पाठकचक से आगे नहीं बढ़ पाता है. ग्रामीणों ने पदाधिकारियों से नहर की खुदाई व पानी के बहाव क ो अंतिम छोर पर पहुंचाने की मांग किया. मौके पर कार्यपालक अभियंता बीके चौधरी ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए जल्द ही नहर की खुदाई करने की बात कही. इस दौरान वहां मौजूद लोजपा दलित सेना के जिलाध्यक्ष सह सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी सुभाष पासवान ने कहा कि अपर किऊल नहर एवं कुंडघाट जलाशय योजना सांसद चिराग पासवान की प्राथमिकता सूची में है. सांसद के प्रयास से जल्द ही अपर किऊल नहर का जीर्णोद्धार किया जायेगा. ताकि नहर का पानी अंतिम छोर तक पहुंच सके. मौके पर सिंचाई प्रमंडल सिकंदरा के सहायक अभियंता,कनीय अभियंता,लोजपा के जिलाध्यक्ष मो. मोती उल्लाह,बदरुज्जमा बेग,बिछवे पैक्स अध्यक्ष अर्जुन यादव,सिझौड़ी पंचायत के उप मुखिया सतीश कुमार,औंकार मंडल,शंभू यादव,सरोवर महतो,सरपंच मो. समसुद्दीन,मणिकांत सदा,शमशेर आलम समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
अपर किऊल नहर का निरीक्षण
किऊल नहर को पहाड़ के ऊंचाई की ओर मोड़ दिया गया थामिरचा पाठकचक से आगे नहीं बढ़ पाता है नहर का पानी फोटो 5 (निरीक्षण करते अधिकारी व अन्य) प्रतिनिधि, सिकंदरा स्थानीय सांसद चिराग पासवान के निर्देशानुसार सिंचाई प्रमंडल सिकंदरा के कार्यपालक अभियंता बीके चौधरी ने अभियंताओं के दल के साथ शुक्रवार को अपर किऊल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement