सिमडेगा : जलडेगा थाना क्षेत्र के कुटुंगिया पाहनटोली में पुत्र ने पिता की लाठी से पीट पीट कर हत्या कर दी. आरोपी पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार की रात्रि लगभग 11 बजे 65 वर्षीय लोरेंस कंडूलना अपने घर में था.
इसी क्रम में उसके पुत्र मनोज कंडूलना से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी. आवेश में आ कर मनोज ने लाठी से पीट कर पिता की हत्या कर दी. बताया जाता है कि मनोज कंडूलना मानसिक रूप से अस्वस्थ है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में कर सदर अस्पताल भेज दिया.