डोमचांच : थाना क्षेत्र के पांडेय बागी टोला में हुई मां व पुत्र की नृशंस हत्या से पांडेयबागी व आस पास में सनसनी फैल गयी है. लोगों की जुबान पर घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा हो रही है. पुलिस इस मामले में सघन जांच में जुटी है. एसडीपीओ श्रवण कुमार ने बताया कि मामले का उदभेदन शीघ्र हो जायेगा और दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा.
* मृतक महिला रसोइया थी : मृतक तारा देवी राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में रसोईया का काम करती थी. महिला का बड़ा बेटा व्यवसाय करने दिल्ली गया है. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. बड़े बेटे के आने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
* घटनास्थल पर जुटे थे कई लोग : घटनास्थल पर पुलिस निरीक्षक अजय कुमार सिंह, थाना प्रभारी सुमन कुमार सिन्हा, जिप अध्यक्ष महेश राय, जिप सदस्य रामधन यादव, मुखिया संघ जिलाध्यक्ष सुरेश साव, संजय मेहता, पंसस सतीश मिर्धा आदि मौजूद थे.