7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

साइकिल दुकानदार छात्रों को अग्रिम रसीद देने के नाम पर कर रहे हैं अवैध वसूली फोटो, नं.- 7 (प्रदर्शन करते छात्र )प्रतिनिधि, जमुई मुख्यमंत्री साइकिल योजना के तहत साइकिल दुकानदार छात्रों को अग्रिम रसीद देने के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं. जिसके विरोध में प्लस टू उच्च विद्यालय के आक्रोशित छात्रों ने भारतीय […]

साइकिल दुकानदार छात्रों को अग्रिम रसीद देने के नाम पर कर रहे हैं अवैध वसूली फोटो, नं.- 7 (प्रदर्शन करते छात्र )प्रतिनिधि, जमुई मुख्यमंत्री साइकिल योजना के तहत साइकिल दुकानदार छात्रों को अग्रिम रसीद देने के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं. जिसके विरोध में प्लस टू उच्च विद्यालय के आक्रोशित छात्रों ने भारतीय स्टेट बैंक के समीप सड़क जाम कर दिया. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम के दौरान छात्र जिला शिक्षा पदाधिकारी हाय-हाय के नारे लगा रहे थे. मौके पर छात्र सौरव कुमार, रौशन कुमार, अमरेंद्र कुमार, राजीव कुमार, अमित कुमार, राहुल कुमार, सोनू कुमार, राकेश कुमार, रणविजय कुमार आदि ने बताया कि दुकानदार द्वारा साइकिल खरीदने के पूर्व रसीद देने के नाम पर अनाप-शनाप रुपये की मांग की जाती है, जो सरासर गलत है. आक्रोशित छात्रों का कहना था कि जब तक दुकानदारों द्वारा रसीद देने के नाम पर रुपया लेना बंद नहीं किया गया. तब तक हमलोग यूं ही धरने पर बैठे रहेंगे. जाम की सूचना पाकर सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह और अवर निरीक्षक अंगेश कुमार राय ने मौके पर पहुंच कर छात्रों को समझा-बुझाकर जाम तोड़वाया. वहीं इस बाबत पूछे जाने पर प्रधानाध्यापक जागो राम ने बताया कि पूर्व में साइकिल दुकान से प्राप्त रसीद को सूची के साथ संलग्न कर कोषागार से राशि की निकासी होती थी. लेकिन फिलहाल जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा छात्रों से रसीद नहीं लेने का आदेश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें