कोडरमा बाजार : भाकपा माले बेकोबार ब्रांच कमेटी द्वारा समाहरणालय के समक्ष बुधवार को शुरू हुआ घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम गुरुवार को उपायुक्त से वार्ता के बाद संपन्न हुआ. गुरुवार को आयोजित सभा की अध्यक्षता संदीप कुमार ने की.
सभा को संबोधित करते हुए माले नेता राजकुमार यादव ने कहा कि कोडरमा प्रखंड अंतर्गत बेकोबार दक्षिणी पंचायत के बीपीएल सूची का अविलंब भौतिक सत्यापन कर सूची में संशोधन किया जाय, गरीबों की जगह अमीरों का नाम बीपीएल सूची में दर्ज है, उसे हटाया जाये.
उन्होंने कहा कि एसडीओ के जांच के बाद दोषी पाये गये आपूर्ति पदाधिकारी शिवरतन प्रसाद पर अविलंब प्राथमिकी दर्ज की जाय्ये. श्री यादव ने नयी सरकार के गठन पर कहा कि कांग्रेस, झामुमो सरकार बनाने में व्यस्त है , जबकि इस प्रदेश में विधानसभा भंग कर नया जनादेश प्राप्त करने की जरूरत है.
यहां के सांसद क्षेत्र की समस्याओं को सदन में नहीं उठाते और मुख्य मंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. ऐसे जन प्रतिनिधियों को जनता सबक सिखायेगी. सभा को अजय पांडेय, नंद किशोर पांडेय, सहदेव मंडल आदि ने संबोधित किया. सभा के उपरांत माले के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से वार्ता की.
उपायुक्त ने उन्हें आश्वासन दिया कि तत्काल बेकोबार पंचायत में बिना संशोधन किये कार्ड नही बंटेगा. वही आपूर्ति पदाधिकारी शिवरतन प्रसाद पर कार्रवाई की अनुशंसा वरीय पदाधिकारी से की गयी. इस मौके पर सुरेंद्र पांडेय, अजरुन पंडित, जैमुला खातून आदि मौजूद थे.