कराटा प्रशिक्षण का आयोजनगिद्घौर . मुख्यमंत्री सबला कराटे प्रशिक्षण योजना के तहत सर्व शिक्षा अभियान की और से दर्जनों छात्रा को कराटा प्रशिक्षण ले कर सबल होने की दिया में अग्रसर हो रही है. इसकी जानकारी देते हुए कराटा प्रशिक्षक पूजा कुमारी कहती है कि इस योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनझुलिया में कक्षा 6, 7 व 8 के कुल 36 छात्राओं को 100 दिनों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ताकि विद्यालय कि ये बच्चियां पढ़ाई के साथ-साथ अपने बौद्घिक व शारीरिक कला में दक्ष हो आपने मान-सम्मान की रक्षा करने में आत्मनिर्भर हो सके. मौके पर रही विद्यालय की छात्रा बिनीता , खुशबू , लाली , मोनिका , रूपा ,रीना , कल्पना , मधु , शिवानी , प्रिया आदि ने बतायी कि हम इस तरह का प्रशिक्षण पाकर काफी गौरवांन्वित महसूस कर रहे हैं. हमें विश्वास है कि इस तरह के प्रशिक्षण से प्रशिक्षित होकर लड़कियां कठिन परिस्थिति में भी अपने मान मर्यादा कि रक्षा कर सकती है. इधर इस कार्यक्रम से प्रेरित हो कर विद्यालय के प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार राम,शारीरिक सह सहायक शिक्षक अनिल कुमार मिश्र ने सर्व शिक्षा अभियान लारा चलाये जा रहे एैसे प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना किया. मौके पर विद्यालय शिक्षक सुनील कुमार झा , प्रदीप प्रभाकर , विभा कुमारी , अणु कुमारी सहित दर्जनों अभिभावकों ने शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे सबला कराटे प्रशिक्षण योजना कार्यक्रम की प्रशंसा किया.
BREAKING NEWS
कराटे प्रशिक्षण से आत्मनिर्भर हो रही छात्राएं
कराटा प्रशिक्षण का आयोजनगिद्घौर . मुख्यमंत्री सबला कराटे प्रशिक्षण योजना के तहत सर्व शिक्षा अभियान की और से दर्जनों छात्रा को कराटा प्रशिक्षण ले कर सबल होने की दिया में अग्रसर हो रही है. इसकी जानकारी देते हुए कराटा प्रशिक्षक पूजा कुमारी कहती है कि इस योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement