13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ननद ने करायी भाभी की हत्या, प्राथमिकी दर्ज

– बहन-बहनोई समेत आठ को किया गया नामजद लक्ष्मीपुर. मध्य विद्यालय मंगरार की शिक्षिका विष्णु प्रिया की हत्या के मामले में मृतका के देवर मनीष कुमार द्वारा बहन सहित आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष विवेक भारती ने की है. परिवार वालों से मिली जानकारी के अनुसार इस हत्या में […]

– बहन-बहनोई समेत आठ को किया गया नामजद लक्ष्मीपुर. मध्य विद्यालय मंगरार की शिक्षिका विष्णु प्रिया की हत्या के मामले में मृतका के देवर मनीष कुमार द्वारा बहन सहित आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष विवेक भारती ने की है. परिवार वालों से मिली जानकारी के अनुसार इस हत्या में मुख्य साजिश उसकी ननद शिक्षिका श्वेता नंदन की हो सकती है. हालांकि हत्या के कारणों का खुलासा पुलिस अनुसंधान के बाद ही होने की संभावना है. मृतक के देवर ब्रह्मदेव यादव ने बताया कि मृतका विष्णु प्रिया के पति वासुदेव यादव पेशे से वकील हैं जो जमुई मुख्यालय में आवास रख कर कोर्ट आना-जाना करते हैं, तथा छुट्टी आदि में घर आकर रहते हैं जबकि मृतका विष्णु प्रिया गांव के ही स्कूल में शिक्षिका के रुप में कार्यरत थी. अपने कार्यकुशलता के बल पर पूरे परिवार में अभिभावक की तरह थी. और उसी के निर्देश में घर संचालित हो रहा था जो मेरी छोटी बहन श्वेता को नागवार लगता था. फफक-फफक कर रोते हुए ब्रह्मदेव यादव बताते हैं कि उसकी बहन श्वेतानंदन भी उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगरार में ही शिक्षिका है. परिवारवालों के साथ अच्छा संबंध नहीं रहने के कारण वह जमुई में आवास रख कर आना-जाना करती है. उन्होंने बताया कि दो-तीन वर्ष पूर्व भी छठ के प्रसाद में जहर देकर भाभी विष्णु प्रिया को मारने की कोशिश की गयी थी. उस बार बात तो वह किसी तरह बच गयी, लेकिन इस बार अपराधियों की गोली से वह नहीं बच सकी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें