17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों ने बंद कराया सड़क निर्माण कार्य

खैरा . थाना क्षेत्र के हरखार पंचायत के किऊल डैम के स्पेलवे से लछुआड़ तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 14 करोड़ की लागत से बन रहे सड़क का निर्माण कार्य अपराधियों ने बम विस्फोट कर व हवाई फायरिंग कर बंद करवा दिया है. जानकारी के अनुसार रविवार देर संध्या तीन मोटर साइकिल पर […]

खैरा . थाना क्षेत्र के हरखार पंचायत के किऊल डैम के स्पेलवे से लछुआड़ तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 14 करोड़ की लागत से बन रहे सड़क का निर्माण कार्य अपराधियों ने बम विस्फोट कर व हवाई फायरिंग कर बंद करवा दिया है. जानकारी के अनुसार रविवार देर संध्या तीन मोटर साइकिल पर सवार होकर अपराधी जंगल के पश्चिम भाग से घसकी टांड़ और स्पेलवे के बीच पहुंच कर सड़क निर्माण कार्य में लगे एक ट्रैक्टर पर बमबारी कर दिया. हालांकि इस घटना में चालक बाल-बाल बच गया बताया जाता है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराधी इसके बाद उपरांत कार्य में लगे सुपरवाइजर अजय सिंह और मुंशी की खोजबीन करने लगा . इस दौरान वहां मौजूद रहे जेसीबी के ड्राइवर जफर मियां और खलासी रविंद्र यादव, मुंशी पीटर मुर्मू को पास बुलाया और हथियार का भय दिखा कर उनका मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया. काफी देर तक कार्य स्थल पर रहे अपराधियों ने जाते-जाते कार्य को बंद करने की धमकी देते हुए कहा कि अगर कार्य शुरू करोगे तो अंजाम बुरा होगा. अपराधियों के कारनामें से सड़क निर्माण कंपनी के कर्मियों में भय का माहौल देखा गया .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें