14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जोखिम व ठंड से संघर्ष करते हैं वाहन की छत पर बैठे यात्री

भेड़-बकरियों की तरह लादे जाते हैं यात्री फोटो,नं.- 12 ( जान जोखिम में डाल कर यात्रा करते लोग )सोनो . ओवर लोडिंग की समस्या से जूझ रहे यात्री जब वाहन के छत पर बैठ कर यात्रा करते हैं तब न सिर्फ वे जोखिम से संघर्ष कर रहे होते हैं. बल्कि इस ठंड से भरे शीतलहर […]

भेड़-बकरियों की तरह लादे जाते हैं यात्री फोटो,नं.- 12 ( जान जोखिम में डाल कर यात्रा करते लोग )सोनो . ओवर लोडिंग की समस्या से जूझ रहे यात्री जब वाहन के छत पर बैठ कर यात्रा करते हैं तब न सिर्फ वे जोखिम से संघर्ष कर रहे होते हैं. बल्कि इस ठंड से भरे शीतलहर से बचने का असफल प्रयत्न करते रहते हैं. वाहन की छत पर यात्रा शौक से नहीं किये जाते है. बल्कि यात्री मजबूर इसलिए हो जाते हैं क्योंकि उन्हें गंतव्य पर पहुंचने की जल्दीबाजी होती है. वाहन के भीतर यात्रियों को भेड़-बकरियों की तरह ठूंस कर बैठाया जाता है. इस कारण भी कुछ यात्री छत पर फै ले जगह में बैठ कर यात्रा करना मुनासिब समझते हैं. सर्वाधिक ओवर लोडिंग की समस्या सोनो से सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जाने वाले सड़कों पर है. परंतु सोनो से खैरा,सोनो से झाझा,सोनो से बटिया जाने वाले वाहनों में भी चालक छत पर यात्री बैठाने से गुरेज नहीं करते है. जिला परिवहन पदाधिकारी क्षमता से अधिक यात्री बैठाने वाले वाहनों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं करते हैं. प्रभात खबर में 7 दिसंबर को ओवर लोडिंग को लेकर छपे समाचार के मद्देनजर अंचलाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि यूं तो वाहन चालकों को पूर्व में भी ओवर लोडिंग रोकने को लेकर चेतावनी दी जा चुकी है. बावजूद इसके यदि ओवर लोडिंग जारी है तो इसके खिलाफ प्रशासन अभियान चलायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें